फुटबॉल टूर्नामेंट में पीआरएमएस कॉलेज की टीम बनी चैंपियन
अंतर महाविद्यालय फुटबाल टूर्नामेंट के लड़कियों के वर्ग में पीआरएमएस कॉलेज की टीम चैंपियन रही. बांकुड़ा विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच पुरंदरपुर हाइ स्कूल मैदान में खेला गया. लड़कों के फाइनल मैच में बांकुड़ा सम्मिलानी कॉलेज ने रामानंद कॉलेज को 2-0 गोल से हराया.
बांकुड़ा.
अंतर महाविद्यालय फुटबाल टूर्नामेंट के लड़कियों के वर्ग में पीआरएमएस कॉलेज की टीम चैंपियन रही. बांकुड़ा विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच पुरंदरपुर हाइ स्कूल मैदान में खेला गया. लड़कों के फाइनल मैच में बांकुड़ा सम्मिलानी कॉलेज ने रामानंद कॉलेज को 2-0 गोल से हराया. बांकुड़ा सम्मिलनी कॉलेज के प्रदीप मांडी व मिराजुद्दीन मंडल को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व गोलकीपर चुना गया. वहीं, लड़कियों के फाइनल मैच में पीआरएमएस कॉलेज ने पंचमुड़ा कॉलेज को 2-0 गोल से शिकस्त दी. कार्यक्रम में बांकुड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रूप कुमार बर्मन शामिल हुए. जिले में खेल के सुधार के बारे में बातचीत की गयी. बांकुड़ा सम्मिलानी कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ स्वपन मुखर्जी ने कहा, “हमारे छात्र पढ़ाई के अलावा खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. आखिर में विजेताओं को ट्रॉफी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है