‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत साफ-सफाई को प्रोत्साहन
वहां यात्रियों को ट्रेन को साफ रखने और ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ(ओबीएचएस) का सहयोग करने को प्रोत्साहित किया गया.
आसनसोल. राष्ट्रव्यापी अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ के अनुरूप पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की ओर से अपने अधिकार क्षेत्र में स्वच्छ व स्वास्थ्यकर वातावरण को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए स्वच्छता अभियान व जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लायी गयी. शुक्रवार को संयुक्त क्रू कंट्रोल किचन, टीआरएस स्टाफ कैंटीन और डीजल शेड अंडाल स्थित स्टाफ कैंटीन के साथ-साथ अंडाल संयुक्त क्रू किचन में प्रमुख निरीक्षण किये गये. इन निरीक्षणों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि यात्रियों व रेलकर्मियों के लिए भोजन बनाने व परोसने वाले क्षेत्रों में स्वच्छता व इसके उच्चतम मानक बनाये रखे जायें. इसके अलावा सीतारामपुर व दुमका से होकर जानेवाली ट्रेनों में जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही कुल्टी व बराकर स्टेशनों पर भी यात्रियों को कूड़ेदानों का उपयोग करने और गंदगी फैलाने से बचने का महत्व समझाया गया. बराकर स्टेशन पर युवा यात्रियों में स्वच्छता का दायित्वबोध पैदा करने के लिए विशेष युवा सहभागिता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. उल्लेखनीय पहलों में बराकर स्टेशन और आसपास की कॉलोनी में स्वच्छता चौपाल लगाना और बराकर व कटोरिया स्टेशनों पर मानव श्रृंखला कार्यक्रम एवं मधुपुर स्टेशन पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की ओर से नुक्कड़ नाटक मंचित किया गया. इसके माध्यम से स्वच्छ पर्यावरण बनाये रखने के महत्व के बारे में जन-जागरूकता बढ़ायी गयी. 03518 आसनसोल-बर्दवान मेमू पैसेंजर और 12320 ग्वालियर-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भी ऑन-बोर्ड सफाई अभियान चलाया गया. वहां यात्रियों को ट्रेन को साफ रखने और ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ(ओबीएचएस) का सहयोग करने को प्रोत्साहित किया गया. आसनसोल के हॉस्पिटल ग्रुप ग्राउंड में विशेष श्रमदान (स्वैच्छिक श्रम) अभियान चलाया गया, जहां भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ने हॉस्पिटल कॉलोनी के स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मिल कर व्यापक सफाई अभियान में हिस्सा लिया. इस अभियान ने सामूहिक प्रयास के महत्व पर प्रकाश डाला है. मालूम रहे कि ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ ऐसा आंदोलन है, जिसमें सबकी सक्रिय भागीदारी जरूरी है. यात्रियों, रेलकर्मियों व स्थानीय जन-समुदाय से अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता व सफाई सुनिश्चित करने में सहयोग की अपील की गयी. इन ठोस प्रयासों के माध्यम से पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल, स्वच्छ भारत के राष्ट्रीय दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहा है. साथ ही यात्रियों, कर्मचारियों और बड़े समुदाय के लिए स्वच्छ व स्वस्थ माहौल बनाये रखने को प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है