बीरभूम.
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेप व मर्डर के खिलाफ और राज्य में विधि-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति की दुहाई देते हुए दूसरे दिन शनिवार को भी सुबह 10 से शाम 5:00 बजे तक बीरभूम जिले के सिउड़ी के चैताली चौराहे पर भाजपा ने धरना-प्रदर्शन किया. इसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा समेत कई नेता और कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. आरजी कर की घटना के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री से त्यागपत्र की मांग की. आरोप लगाया कि राज्य में अराजकता कायम है. कानून-व्यवस्था की स्थिति संभालने में पुलिस नाकाम रही है. बंगाल में महिलाएं , युवतियां व बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में एक महिला के राज्य की मुख्यमंत्री होने का कोई मतलब नहीं रह गया है.भाजपा ने चेतावनी दी कि जब तक आरजी कर की घटना में पीड़ित परिवार को न्याय और दोषियों को कठोर सजा नहीं मिल जाती, पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है