पुरुलिया.
विभिन्न मांगों पर काशीपुर प्रखंड अंतर्गत तृणमूल परिचालित गौरांगड़ी ग्राम पंचायत के समक्ष माकपा से जुड़े संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को इलाके में एक प्रतिवाद रैली निकाली गयी. ग्राम पंचायत के समक्ष कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में माकपा से जुड़े संगठन, सारा भारत कृषक सभा, खेत मजदूर यूनियन, सीटू आदि के कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल थे. आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि तृणमूल परिचालित गौरांगड़ी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. उनकी मांग है कि भ्रष्टाचार मुक्त ग्राम पंचायत का गठन किया जाये. इस ग्राम पंचायत के अधीन सभी गरीबों को आवास योजना की सूची में शामिल करना होगा, जल्द से जल्द 100 दिन रोजगार योजना यहां आरंभ करनी होगी. ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर में पीने के पानी की सुविधा प्रदान करनी होगी. 60 वर्ष से ऊपर सभी को पेंशन प्रदान करना होगा. इलाके की सभी सड़कों का पुनर्निर्माण करना होगा. उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है