मनोरोगी युवती से दुष्कर्म, इशारों में मां को बतायी आपबीती

बाराबनी थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, भेजे गये लॉकअप

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:28 PM

आसनसोल/रूपनारायणपुर. बाराबनी थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में शुक्रवार को दुष्कर्म की घटना से इलाके के लोगों में काफी रोष है. मदनपुर गांव के बाथानपाड़ा इलाके में मानसिक रूप से दिव्यांग एक युवती को हवस का शिकार बनाया गया. मामले में शिकायत के बाद दो स्थानीय युवकों को गिरफ्तार किया गया. उनके नाम श्रीकांत बाउरी व प्रसेनजीत बाउरी बताये गये हैं. मिली जानकारी के मुताबिक युवती को घर में अकेली पाकर आरोपियों ने दरिंदगी की. पीड़ित ने घर में मां को इशारों में आपबीती बतायी. तब मां के होश उड़ गये. उसने थाने में जाकर शिकायत की. उसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने स्थानीय दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवकों के खिलाफ बाराबनी थाने में बीएनएस की धारा 329(3)/64(i)(k)/70(1) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. शनिवार को जिला अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को रिमांड में लेने की जांच अधिकारी अवर निरीक्षक स्नेहाशीष राय ने अर्जी दी. इसके अदालत ने दोनों आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया. घटना को लेकर इलाके में तनाव है. पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि शुक्रवार सुबह 11:30 बजे वह अपनी मानसिक रूप से दिव्यांग बेटी को घर में अकेली छोड़ कर नहाने के लिए पास के तालाब में गयी थी. उनके पति का देहांत हो चुका है. जब नहा कर लौटी तो देखा कि उनके घर के सामने काफी भीड़ जमा है. उनकी भाभी ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया है. यह सुनते ही उनके होश उड़ गये. वह भाग कर घर में अपनी बेटी के पास गयी. उनकी बेटी बोल नहीं सकती है, उसने इशारों के आपबीती बयां की. उसके बाद उक्त दोनों आरोपियों को नामजद करके थाने में शिकायत की गयी, जिसके आधार पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जिला अदालत में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version