चोर की सरेआम पिटाई
शोर और लोगों के जमा होता देख दोनों चोर भागने लगे. इस दौरान लोगों ने खदेड़ कर दोनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की
दुर्गापुर. शहर के न्यू टाउनशिप अंतर्गत कलीगंज इलाके में रविवार सुबह एक आवास में चोरी कर भाग रहे युवक को घर के मालिक एवं स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़कर जमकर पिटाई कर दी एवं पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे दो बदमाश अचानक छत पर चढ़कर पीछे के रास्ते से घर में दाखिल हुए और घर में चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. तभी घर का मालिक जग गया एवं शोर मचाने लगा. उसके चिल्लाने पर पड़ोसी जमा हो गये. शोर और लोगों के जमा होता देख दोनों चोर भागने लगे. इस दौरान लोगों ने खदेड़ कर दोनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. एक बदमाश भागने में सफल रहा. उसके बाद लोगों ने पकड़े गये दूसरे बदमाश की जमकर पिटाई कर पुलिस के हाथों सौंप दिया. डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता ने बताया कि पकड़ा गया युवक नशे की हालत में चोरी करने का प्रयास कर रहा था. युवक को नशा मुक्ति केंद्र में भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है