आसनसोल में 12 व दुर्गापुर में नौ मार्गों पर शाम चार से भोर चार बजे तक सभी वाहनों के लिए नो एंट्री

दुर्गापूजा के दौरान दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) ने रोड मैप जारी किया. एडीपीसी इलाके में छह अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक आसनसोल और दुर्गापुर महकमा क्षेत्र में 21 मार्गों को शाम चार बजे से भोर चार बजे तक और दो मार्गों पर शाम चार से मध्यरात्रि दो बजे तक सभी वाहनों के लिए नो एंट्री लगाने का आदेश जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:43 PM

आसनसोल.

दुर्गापूजा के दौरान दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) ने रोड मैप जारी किया. एडीपीसी इलाके में छह अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक आसनसोल और दुर्गापुर महकमा क्षेत्र में 21 मार्गों को शाम चार बजे से भोर चार बजे तक और दो मार्गों पर शाम चार से मध्यरात्रि दो बजे तक सभी वाहनों के लिए नो एंट्री लगाने का आदेश जारी किया गया है. 17 मार्गों को शाम चार बजे से भोर चार बजे तक के लिए वन वे किया गया है, छह मार्गों पर शाम चार बजे से भोर चार बजे तक बसों के परिचालन को रोका गया है. इसके अलावा रानीगंज, जामुड़िया, आसनसोल, कुल्टी, दुर्गापुर, अंडाल और कांकसा इलाके के कुल 24 मार्गों पर मालवाही वाहनों के लिए नौ से 12 घंटो के परिचालन पर तथा एनएच-19 से कोलकातागामी मालवाहक वाहनों के दोपहर सवा बारह बजे से रात ढाई बजे तक की पाबंदी लगायी गयी है. एनएच पर यह पाबंदी छह से 16 अक्तूबर और 17 से 19 अक्तूबर तक रहेगी. इस पाबंदी के दौरान एनएच पर कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाल झारखंड बॉर्डर पर डुबूडी नाका से लेकर बुदबुद थाना अंतर्गत मानकर सर्विस लेन तक कुल 10 जगहों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. यहां से इन्हें समय-समय पर छोड़ा जायेगा.

आसनसोल सदर में किन-किन मार्गों पर होगी नो एंट्री

आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के आश्रम मोड़ से पंपू तालाब मोड़ तक तथा इस्माइल मोड़ से हॉटन रोड मोड़ तक शाम चार बजे से रात दो बजे तक दोपहिया वाहनों को छोड़ सभी वाहनों के लिए नो एंट्री होगी. शाम चार बजे से भोर चार बजे तक नो एंट्री वाले मार्गों में हीरापुर थाना क्षेत्र में कोर्ट मोड़ से विद्यासागर स्टैचू तक (सभी वाहनों पर), त्रिवेणी मोड़ से अपर मोड़ तक (दो पहिया वाहनों को छूट), बर्नपुर बस स्टैंड से पुरानाहाट मोड़ तक (दो पहिया वाहनों को छूट), बारी मैदान से प्रांतिक क्लब (दो पहिया वाहनों को छूट), कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत लिथुरिया रोड में (बस और ऑटो पर रोक), नियामतपुर न्यू रोड से बंगवासी होटल तक (दो पहिया वाहनों को छूट), रानीगंज थाना क्षेत्र में शिशुबागान मोड़ से सीआर रोड क्रासिंग होकर एटवारी मोड़ तक (सभी वाहनों पर रोक), तार बांग्ला मोड़ से दालपट्टी मोड़ तक (सभी वाहनों के लिए), बोरो बाजार मोड़ से तिलक रोड क्रॉसिंग तक (सभी वाहनों के लिए), एमआरएस मोड़ से स्कूलपाड़ा मोड़ तक (सभी वाहनों के लिए), आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र में कल्याणपुर हाउसिंग मोड़ से कल्याणपुर हाउसिंग के अंदर तक (सिर्फ दो पहिया वाहनों को छूट), बीसी राय स्टैचू से चांदमारी तक (सिर्फ दो पहिया वाहनों की छूट) शामिल हैं.

दुर्गापुर महकमा क्षेत्र में नौ मार्गों पर होगी नो एंट्री

दुर्गापुर महकमा क्षेत्र में शाम चार बजे से भोर चार बजे, 12 घंटे के लिए कुल आठ मार्गों पर और एक मार्ग पर आठ घंटे के लिए नो एंट्री होगी. दुर्गापुर थाना क्षेत्र में भिरंगी मोड़ से प्रांतिक मोड़ तक (सभी वाहनों के लिए), रिकॉल पार्क मोड़ से जंक्शन मोड़ तक (सभी वाहनों के लिए), चंडीदास मोड़ से न्यूटाउन मोड़ तक (सभी वाहनों के लिए), एनएच 19 पर भिरंगी मोड़ सर्विस रोड में, न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र में फुलजोड़ मोड़ से बी-वन मोड़ तक (सभी वाहनों के लिए), स्टील पार्क मोड़ से फुलजोड़ मोड़ तक सभी वाहनों के लिए, राम सीता मंदिर मोड़ से अड्डा मार्केट मोड़ और अड्डा मार्केट से राम सीता मंदिर मोड़ तक (सभी वाहनों के लिए), सेक्टर दो ग्राउंड के निकट यूरी गरग्रेन पथ जिंक ग्राउंड तक दोनों ओर से सभी वाहनों के लिए नो एंट्री होगी और कांकसा थाना क्षेत्र में पानागढ़ फोर पॉइंट मोड़ से पानागढ़ रेल गेट तक शाम चार से रात 12 बजे तक सभी वाहनों के लिए नो एंट्री छह अक्तूबर से लगायी जायेगी.

17 मार्गों को किया जायेगा वन-वे

कमिश्नरेट में 17 मार्गों को शाम चार बजे से भोर चार बजे 12 घंटे तक के लिए वन-वे किया जायेगा. चित्रा मोड़ से भगत सिंह मोड़ तक, बीएनआर मोड़ से गैलेक्सी मोड़ तक वाया आसनसोल कोर्ट और पोलो ग्राउंड तक, न्यू टाउन मोड़ से चित्रा मोड़ तक, गैलेक्सी मोड़ से पंजाबी पाड़ा न्यू टाउन की ओर से, नियामतपुर मोड़ से टहराम मोड़ तक, टहराम मोड़ से नियामतपुर मोड़ इस्को न्यू रोड के किनारे, जामुड़िया थाना मोड़ से जामुड़िया सिनेमा मोड़ तक, जामुड़िया सिनेमा मोड़ से जामुड़िया थाना मोड़ भाया बाइपास रोड, चंडीदास मोड़ से न्यू टाउन मोड़ तक, भिरंगी मोड़ से प्रांतिक मोड़ तक, रिकॉल पार्क मोड़ से जंक्शन मोड़ तक, मोचीपाड़ा मोड़ से बांकुड़ा मोड़ तक, दुर्गापुर स्टेशन से डीपीएल गेट तक, बी-1 मोड़ से फुलजोड़ मोड़ तक, आदि पूजा गेट नंबर एक से एचएलजी साइड तक, कल्याणपुर हाउसिंग मोड़ के बगल में एचएलजी ग्राउंड वाया मेला बुड़ी मंदिर तक, एचएलजी मोड़ से अड्डा रोड वाया बीसी राय स्टैचू तक 12 घंटे के लिए वन-वे रहेगा.

12 घंटे के लिए छह रूटों के बसों के परिचालन पर लगेगी पाबंदी

शाम चार बजे से भोर चार बजे तक जिन रूटों पर बसों के परिचालन पर पाबंदी होगी उनमें आसनसोल से रानीगंज, पांडवेश्वर से रानीगंज, बांकुड़ा से रानीगंज वाया मेजिया, अंडाल से रानीगंज कोई बस नहीं चलेगी. इस समय में रानीगंज बस स्टैंड पर कोई बस नहीं आयेगी. दुर्गापुर में सरकारी कॉलेज मोड़ से स्टील पार्क मोड़ तक बसें नहीं चलेगी. भिरंगी मोड़ से प्रांतिक बस स्टैंड तक, बेनचिटी और भिरंगी तक, चंडीदास रोटरी से मार्कोनी तक, रिकॉल पार्क से सिटी रेसीडेंसी फोर पॉइंट तक उक्त समय में बसें नहीं चलेंगी.

एनएच-19 किनारे कहां-कहां है वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था

कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुबूडी, दामागोड़िया और लक्ष्मणपुर सर्विस लेन में 600 मालवाहक वाहनों के लिए पार्किंग, आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस मोड़ सर्विस लेन के पास 130 वाहनों की, जामुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत सतग्राम डाहर सर्विस लेन के पास 135 वाहनों, रानीगंज थाना क्षेत्र के मंगलपुर ए-1 ढाबा के निकट 220 वाहनों, अंडाल थाना क्षेत्र अंतर्गत काजोड़ा सर्विस रोड के पास 55 वाहनों, एटीएस थाना क्षेत्र के एबीएल मोड़ से इंडो अमेरिकन मोड़ पर सर्विस लेन के पास 130 वाहनों, कोकओवन थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे-नौ पर दुर्गापुर बैरेज के निकट पंचखाल में 25 वाहनों (यहां बांकुड़ा से आनेवाली वाहनों को रोका जायेगा), कांकसा थाना क्षेत्र में टाटा गेट सर्विस लेन के पास 150 वाहनों और इंडस्ट्रियल पार्क पानागढ़ के पास 350 वाहनों तथा बुदबुद थाना में मानकर सर्विस लेन खेतुर होटल के निकट 150 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी. इन वाहनों को इन उक्त पार्किंग इलाके से रात ढाई बजे छोड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version