पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बंदवान में एक निजी स्कूल की बस पलटने से 35 छात्र घायल हो गये. घायलों को पहले बंदवान स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां इलाज के बाद 24 छात्रों का प्राथमिक इलाज कर उन्हें छोड़ दिया गया. हालांकि, 11 छात्रों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए झारखंड के जमशेदपुर के एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया है .स्थानीय सूत्रों के अनुसार बंदवान कुचिया रोड के आसपास के विभिन्न गांवों से स्कूली छात्र वालपहाड़ स्कूल जा रहे थे. रास्ते में बस में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. जिसके कारण बस नियंत्रण खो बैठा और पलट गया.
Jamshedpur, Jharkhand | Several school students injured after a school bus overturned in the Bhalupahadi area of Bardhaman, Bengal near the Jharkhand border. Further details awaited. pic.twitter.com/rIEXvW3JvA
— ANI (@ANI) November 23, 2022
अचानक से बस ने नियंत्रण खो दिया जिसके कारण इतनी बड़ी घटना घटी .हादसे के बाद आस पास के लोग बचाव के लिए आए. छात्रों को बस से निकालने का कार्य शुरु किया गया. इसके बाद पुलिस भी मौके पर आ गई .पुलिस ने यह जांच शुरू कर दी है कि हादसा कैसे और क्यों हुआ. हालांकि घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने रोष जताया है.घटना के मद्देनजर उनका कहना था कि इतने सारे छात्रों को एक बस में ले जाया जा रहा है, इसकी पहले से जांच क्यों नहीं की गई कि यह सही है या नहीं.
Also Read: West Bengal : विधानसभा में विधेयक हुआ पास, अब बिल्डिंग प्लान की मंजूरी होगी 15 दिनों मेंस्थानीय लोगों का आरोप है कि इस तरह की यांत्रिक खराबी वाली बस में छात्रों को क्यों ले जाया जा रहा था . पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है. घायल छात्रों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना के बाद से अभिभावक अपने बच्चों को देखने के लिए अस्पताल पहुंच गए. इस घटना को लेकर अभिभावकों ने रोष व्यक्त किया है. अब भी 11 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Also Read: पश्चिम बंगाल : कालना में युवक की हत्या के मामले में अभियुक्त को आजीवन कारवास की सजारिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़