Loading election data...

West Bengal : पुरुलिया में हुआ बड़ा हादसा, स्कूल बस पलटने से 35 छात्र हुए घायल, 11 छात्रों की हालत गंभीर

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बंदवान में एक निजी स्कूल की बस पलटने से 35 छात्र घायल हो गये.अचानक से बस ने नियंत्रण खो दिया जिसके कारण इतनी बड़ी घटना घटी .हादसे के बाद आस पास के लोग बचाव के लिए आए.

By Shinki Singh | November 23, 2022 6:51 PM
an image

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बंदवान में एक निजी स्कूल की बस पलटने से 35 छात्र घायल हो गये. घायलों को पहले बंदवान स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां इलाज के बाद 24 छात्रों का प्राथमिक इलाज कर उन्हें छोड़ दिया गया. हालांकि, 11 छात्रों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए झारखंड के जमशेदपुर के एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया है .स्थानीय सूत्रों के अनुसार बंदवान कुचिया रोड के आसपास के विभिन्न गांवों से स्कूली छात्र वालपहाड़ स्कूल जा रहे थे. रास्ते में बस में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. जिसके कारण बस नियंत्रण खो बैठा और पलट गया.

Also Read: West Bengal : मुख्यमंत्री ने कहा वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं करें चेक, बंगाल में एनआरसी नहीं होगी लागू अचानक बस ने खोया  नियंत्रण 

अचानक से बस ने नियंत्रण खो दिया जिसके कारण इतनी बड़ी घटना घटी .हादसे के बाद आस पास के लोग बचाव के लिए आए. छात्रों को बस से निकालने का कार्य शुरु किया गया. इसके बाद पुलिस भी मौके पर आ गई .पुलिस ने यह जांच शुरू कर दी है कि हादसा कैसे और क्यों हुआ. हालांकि घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने रोष जताया है.घटना के मद्देनजर उनका कहना था कि इतने सारे छात्रों को एक बस में ले जाया जा रहा है, इसकी पहले से जांच क्यों नहीं की गई कि यह सही है या नहीं.

Also Read: West Bengal : विधानसभा में विधेयक हुआ पास, अब बिल्डिंग प्लान की मंजूरी होगी 15 दिनों में 11 छात्रों की हालत बनी गंभीर 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस तरह की यांत्रिक खराबी वाली बस में छात्रों को क्यों ले जाया जा रहा था . पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है. घायल छात्रों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना के बाद से अभिभावक अपने बच्चों को देखने के लिए अस्पताल पहुंच गए. इस घटना को लेकर अभिभावकों ने रोष व्यक्त किया है. अब भी 11 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : कालना में युवक की हत्या के मामले में अभियुक्त को आजीवन कारवास की सजा

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Exit mobile version