चार लोग गिरफ्तार
आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज
पुरुलिया. विश्व में सर्वाधिक तस्करी होनेवाले स्तनपायी जंतु पैंगोलिन के करीब चार किलोग्राम शल्क के साथ चार लोगों को जिला पुलिस व वन विभाग ने मिल कर गिरफ्तार कर लिया. जिले के झालदा व कोटशिला फॉरेस्ट रेंज क्षेत्र से इन लोगों को दबोचा गया. उनके नाम कालीपद महतो, दशरथ कर्मकार, बीसराम बेदिया व सुभाष बेदिया बताये गये हैं. इनमें कालीपद व दशरथ पुरुलिया के और बाकी दो आरोपी झारखंड के रांची के रहनेवाले हैं. जिला वन विभाग के अधिकारी अंजन गुप्ता ने बताया कि आरोपियों के पास से जब्त चार किलोग्राम शल्क की बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गयी है.
राज्य खुफिया विभाग से वन विभाग को सूचना थी कि जिले के कई हिस्सों से विलुप्त जंतु पैंगोलिन की तस्करी की जा रही है. पुख्ता सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ झालदा व कोटशिला क्षेत्र में छापेमारी कर चारों आरोपियों को दबोच लिया.
आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. शुक्रवार को पुरुलिया जिला अदालत में पेश करने पर चारों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है