जमशेदपुर से चोरी हुए सेलफोन पुरुलिया के बलरामपुर से बरामद
झारखंड के जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राकामाइन इलाके से दो दिन पहले एक मोबाइल दुकान से 61 सेलफोन और एक टैब चोरी हो गये थे. इस बाबत झारखंड पुलिस ने सीमावर्ती पुरुलिया जिले के थाना से भी संपर्क साधा था.
पुरुलिया.
झारखंड के जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राकामाइन इलाके से दो दिन पहले एक मोबाइल दुकान से 61 सेलफोन और एक टैब चोरी हो गये थे. इस बाबत झारखंड पुलिस ने सीमावर्ती पुरुलिया जिले के थाना से भी संपर्क साधा था. जिला के बलरामपुर थाने की पुलिस ने फोन ट्रैक करते हुए मंगलवार रात डाकबंगलो इलाके से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. उनके नाम सागर सिंह व घनश्याम सिंह बताये गये हैं. दोनों बलरामपुर थाना क्षेत्र के चुटकीडी गांव के निवासी हैं. आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके कब्जे से चोरी के 61 नये मोबाइल फोन और एक टैब बरामद कर लिये गये. बुधवार को पुरुलिया जिला अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. इस बाबत प्रेस मीट में पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत बनर्जी ने बताया कि झारखंड के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राकामाइन इलाके में एक मोबाइल फोन की दुकान से सेलफोन चोरी की घटना की सूचना मिली थी.चुराये गये फोन को ट्रैक कर रही पुलिस को उनकी लोकेशन पुरुलिया के बलरामपुर थाना क्षेत्र में मिली. फिर बलरामपुर थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर-दबोचा. उनके कब्जे से चोरी के सेलफोन व टैब बरामद कर लिये गये. पुरुलिया कोर्ट में पेश कर आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में लिया गया है. पुलिस को लगता है कि आरोपी, सेलफोन चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है