नौ थाना क्षेत्रों में 12 जगहों पर छापेमारी, 12 लोग हुए गिरफ्तार

विशेष अभियान के तहत कमिश्नरेट के नौ थाना क्षेत्रों में 12 जगहों पर छापेमारी की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 1:31 AM
an image

इस साल अब तक की एक दिन में सबसे बड़ी कार्रवाई 172 बोतल कंट्री स्पिरिट जब्त आसनसोल. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) में अवैध तरीके से शराब की बिक्री को लेकर इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई मंगलवार को हुई. विशेष अभियान के तहत कमिश्नरेट के नौ थाना क्षेत्रों में 12 जगहों पर छापेमारी की गयी. कुल 12 लोग गिरफ्तार किये गये और उनके पास से 172 बोतल कंट्री स्पिरिट जब्त की गयी. सभी मामलों में बंगाल एक्साइज एक्ट-1909 की धारा 46(ए) और 46ए (सी)(ii) के तहत मामला दर्ज किया गया. अदालत में पेश करने पर सभी आरोपियों को जमानत याचिका खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध रूप से शराब बेचनेवालों के बीच दहशत का माहौल है. गौरतलब है कि वैध शराब को अवैध तरीके से बेचने को लेकर पुलिस का विशेष अभियान शुरू हुआ है. आसनसोल नॉर्थ थाना इलाके में एनएच-19 के पीछे स्थित एक होटल में छापेमारी कर पुलिस ने गोपालनगर बाइपास इलाके का निवासी अरित्र घोष को पकड़ा. उसके पास से 14 बोतल कंट्री स्पिरिट बरामद हुई. नॉर्थ थाना क्षेत्र के अड्डा इंडस्ट्रियल पार्क इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने गारुई घोषपाड़ा निवासी गणेश घोष को गिरफ्तार किया और उसके पास से भी 14 बोतल कंट्री स्पिरिट बरामद की. हीरापुर थाना क्षेत्र इलाके में हरामडीह रेलवे ओवरब्रिज के पास पुलिस ने छापेमारी कर रांगापाड़ा-2 इलाके के निवासी दशरथ चौधरी को गिरफ्तार किया. उसके पास से 14 बोतल कंट्री स्पिरिट बरामद हुई. कांकसा थाना क्षेत्र के कांकसा शेरपुर रोड में हनुमान मंदिर के निकट छापेमारी कर पुलिस ने बमुनाड़ा हातटला निवासी विश्वजीत अधिकारी को पकड़ा और उसके पास से 21 बोतल कंट्री स्पिरिट बरामद हुई. कोकओवन थाना क्षेत्र के बांकुड़ा मोड़ पर स्थित एक गुमटी में छापेमारी कर पुलिस ने विश्वजीत सरकार को पकड़ा और उसके पास से 17 बोतल कंट्री स्पिरिट बरामद की. बुदबुद थाना क्षेत्र के मानकर हाटतला इलाके में एक दुकान छापेमारी कर पुलिस ने बाप्पादित्य माजी को पकड़ा और उसके पास से 14 बोतल कंट्री स्पिरिट बरामद की. दुर्गापुर थाना क्षेत्र के 10 नम्बर माजी रोड बी-जोन इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने माजी रोड इलाके के निवासी मुकेश मंडल को पकड़ा और उसके पास से 15 बोतल कंट्री स्पिरिट बरामद की. एनटीएस थाना क्षेत्र इलाके के खियारसोल स्थित एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर सागरभांगा के अमित घोष को पकड़ा और उसके पास से 15 बोतल कंट्री स्पिरिट बरामद की. अंडाल थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर छापेमारी की गयी. अंडाल स्टेशन रोड में छापेमारी कर पुलिस ने उज्ज्वल दास को पकड़ा और उसके पास से 12 बोतल, मेमसाहब पुकुर इलाके में छापेमारी कर शंकरा गांव के निवासी विनय मंडल को पकड़ा और उसके पास से 13 बोतल तथा छोरा इलाके में छापेमारी कर छोरा इलाके के निवासी दीपक साव को पकड़ा और उसके पास से 12 बोतल कंट्री स्पिरिट बरामद की. उधर, जामुड़िया थाना क्षेत्र के बेरेला गांव के मैदान में छापेमारी कर एक युवक को पकड़ा और उसके पास से 16 बोतल कंट्री स्पिरिट जब्त की गयी. सभी आरोपियों पर अदालत में चालान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version