पानागढ़ में खुला नया आरक्षण काउंटर
आसनसोल रेल मंडल के तहत पानागढ़ रेलवे स्टेशन के दक्षिण दिशा में पानी टंकी के पास स्थित नये टिकट काउंटर से मंगलवार को सभी ट्रेनों का टिकट और रिजर्वेशन टिकट की बिक्री शुरू होने की संभावना है. उत्तर दिशा के टिकट काउंटर से दक्षिण दिशा के नये टिकट काउंटर भवन में शिफ्ट कर दिया गया है.
पानागढ़.
आसनसोल रेल मंडल के तहत पानागढ़ रेलवे स्टेशन के दक्षिण दिशा में पानी टंकी के पास स्थित नये टिकट काउंटर से मंगलवार को सभी ट्रेनों का टिकट और रिजर्वेशन टिकट की बिक्री शुरू होने की संभावना है. उत्तर दिशा के टिकट काउंटर से दक्षिण दिशा के नये टिकट काउंटर भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. सोमवार को नये टिकट काउंटर का रेलवे के अधिकारियों और पानागढ़ आरपीएफ निरीक्षक ने दौरा किया. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार से उक्त नये टिकट काउंटर भवन से आम यात्रियों के लिए टिकट उपलब्ध होने की संभावना है. इसके साथ ही आरक्षण टिकट भी अब इस नये टिकट भवन से ही मिलेंगे. उत्तर दिशा के पुराने टिकट काउंटर से अब आरक्षण टिकट नहीं मिलेगा. उत्तर दिशा से काउंटर को दक्षिण दिशा में स्थानांतरित कर दिया गया है. सक्षम प्राधिकारी के निर्देश के बाद ही दक्षिण दिशा के नये टिकट भवन में अब सामान्य आरक्षित टिकट बुकिंग काउंटर को सभी कंप्यूटर सेट के साथ सेट कर दिया गया है. सोमवार को आरक्षण काउंटर के साथ नॉर्थ साइड बुकिंग कार्यालय से साउथ साइड बुकिंग कार्यालय में स्थानांतरित किया गया.इधर स्थानीय लोगों और ट्रेन यात्रियों का कहना है कि ज्यादातर यात्री पानागढ़ रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा से ही आते हैं. ऐसे में इस उत्तर दिशा में टिकट काउंटर भी बहुत जरूरी है. चूंकि सबसे ज्यादा यात्रियों की भीड़ उत्तर दिशा से ही आती है. रिजर्वेशन काउंटर उत्तर दिशा में ही रहना चाहिए था. इस नये टिकट काउंटर भवन का आधिकारिक तौर पर रेलवे के अधिकारियों द्वारा जल्द ही उद्घाटन भी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है