रायना की विधायक का कार हुआ दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बची तृणमूल विधायक शंपा धारा

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के रायना की तृणमूल विधायक शंपा धारा शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गई.हादसे के बाद पुलिस ने विधायक को दुर्घटनाग्रस्त कार से उद्धार कर दूसरी कार से बर्दवान भेजा.

By Shinki Singh | January 6, 2023 6:57 PM

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के रायना की तृणमूल विधायक और पूर्व बर्दवान जिला परिषद की अध्यक्ष शंपा धारा शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गई. हालांकि इस दुर्घटना में विधायक का कार क्षतिग्रस्त हुआ है. यह दुर्घटना कोलकाता में स्थायी समिति की बैठक में शामिल होने के लिए जाते समय आज घटी. कोलकाता जाने के दौरान हुगली जिले के गुड़ाप के महेश्वरपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर यह हादसा हुआ.रायना विधायक और पूर्वी बर्दवान जिला परिषद की अध्यक्ष शंपा धारा की कार भयानक दुर्घटना का शिकार हो गयी. हादसे में विधायक की कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन विधायक और चालक बाल-बाल बच गए. पता चला है कि दोनों को मामूली चोटें भी आई हैं.

Also Read: आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक ने पानागढ़ रेलवे स्टेशन इलाके का किया निरीक्षण
पुलिस ने विधायक को दूसरी कार से बर्दवान भेजने की व्यवस्था की

हादसे के बाद पुलिस ने विधायक को दुर्घटनाग्रस्त कार से उद्धार कर दूसरी कार से बर्दवान भेजा. शंपा धारा ने बताया की वह कोलकाता जा रही थी. उनके कार के सामने एक और कार जा रही थी. गुडाप को पार करने के बाद अचानक एक ट्रैक्टर सड़क पर आ गया और सामने से आ रही कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. मेरी कार ने भी उस कार को पीछे से टक्कर मारी और बीच सड़क पर रुक गई गनीमत रही कि उस समय पीछे कोई भारी वाहन नहीं था. मुझे डर है कि क्या हुआ होगा. मैंने आज बहुत मुश्किल से गुजारा है

Also Read: आसनसोल भगदड़ कांड : भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
आकस्मिक दुर्घटना या  कोई षड्यंत्र पुलिस जांच में जुटी

इस बीच विधायक के एक्सीडेंट की खबर फैलते ही रायना में तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों और जिला परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में काफी चिंता व्याप्त हो गई .घटना की सूचना के बाद शंपा धारा का हाल चला लेने उनके समर्थक पहुंचने लगे है. यह वास्तविक रूप में आकस्मिक दुर्घटना थी की इसके पीछे और कोई षड्यंत्र इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है क्षतिग्रस्त विधायक के कार को लेकर पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. प्राथमिक उपचार के बाद विधायक को उनके घर भेज दिया गया है.

Also Read: पानागढ़ रेलवे की ओर से भूमि अधिग्रहण किए जाने के खिलाफ लोगों ने डीआरएम से लगाई गुहार

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Next Article

Exit mobile version