20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषियों को फांसी की सजा की मांग पर तृणमूल की रैली

नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद सड़क पर उतर गयी हैं.

दुर्गापुर. शहर के सिटी सेंटर इलाके में रविवार को जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से आरजी कर की घटना के खिलाफ रैली निकाली गयी और घटना में शामिल दोषियों को फांसी देने की मांग की गयी. रैली जिला पार्टी कार्यालय से शुरू हुई जो सिटी सेंटर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा कर अड्डा कार्यालय समीप पहुंची. रैली में राज्य के मंत्री प्रदीप मजूमदार, पश्चिम बर्दवान तृणमूल जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती व अन्य मौजूद थे. नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद सड़क पर उतर गयी हैं. विधानसभा में इस तरह की घटना को लेकर फांसी की सजा देने का प्रस्ताव रखा गया है. जो एकमात्र ममता बनर्जी द्वारा ही संभव है. घटना को लेकर माकपा एवं भाजपा दोनों मिलकर राजनीति कर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं. राज्य भर में अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ जनता को जागरूक होना होगा. घटना की जांच सीबीआइ कर रही है. विरोधियों को सीबीआइ कार्यालय के समक्ष विरोध करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें