नाबालिग के हत्यारे को फांसी की मांग पर रैली
आदिवासी छात्र संगठन की राज्य कमेटी के सदस्य शोभाराम किस्कू ने कहा कि नाबालिग बच्ची पायल मुर्मू को जान से मार कर शव को तालाब में फेंक दिया गया.
आदिवासी छात्र संगठन ने निकाली रैली, फिर एसपी को सौंपा ज्ञापन पुरुलिया. जनजातीय समाज की नाबालिग लड़की के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग पर आदिवासी छात्र संगठन भारत जकात संतरह पथुआ गांवता के बैनर तले यहां के भाटबांध इलाके से विरोध रैली निकाली गयी, जो विविध इलाकों से होते हुए पुलिस अधीक्षक(एसपी) कार्यालय के पास जाकर समाप्त हुई. रैली के बाद आदिवासी प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों पर केंद्रित एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक(एसपी) को सौंपा. आदिवासी छात्र संगठन की राज्य कमेटी के सदस्य शोभाराम किस्कू ने कहा कि नाबालिग बच्ची पायल मुर्मू को जान से मार कर शव को तालाब में फेंक दिया गया. उसकी हत्या के लिए जितने भी गुनहगार हैं, उन्हें त्वरित कानूनी प्रक्रिया के जरिये फांसी की सजा दिलायी जाये. मामले में पुलिस की भूमिका पर भी आदिवासियों ने सवाल उठाया. कहा कि गत 30 दिसंबर को पायल अपने घर से लापता हुई थी और पांच दिन बाद यानी चार जनवरी को उसका शव शहर के भाटबांध के तालाब में पाया गया. मुर्मू परिवार ने 30 दिसंबर को ही पायल की मिसिंग रिपोर्ट थाने में लिखवा दी थी. आखिर इतने दिन पुलिस क्या करती रही. मामले में शहर के हुचुकपाडा़ के रहनेवाले एक युवक अभिजीत बाउरी को गिरफ्तार किया गया है. उसे पुलिस रिमांड में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. आदिवासियों ने चेतावनी दी कि यदि हत्यारों को फांसी नहीं दी गयी, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है