आरजी कर कांड के खिलाफ पुरुलिया में निकलीं रैलियां

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ शनिवार को भी जिले के कई हिस्सों में विरोध रैली निकाली गयी. शनिवार सुबह रघुनाथपुर शहर में निजी प्रशिक्षण कॉलेज से प्रतिवाद रैली निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:52 PM
an image

पुरुलिया.

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ शनिवार को भी जिले के कई हिस्सों में विरोध रैली निकाली गयी. शनिवार सुबह रघुनाथपुर शहर में निजी प्रशिक्षण कॉलेज से प्रतिवाद रैली निकाली गयी. इसमें स्कूल के शिक्षक से लेकर छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसके अलावा शनिवार को ही शहर में गिरीश चंद्र विद्यापीठ के शिक्षकों से लेकर विद्यार्थियों ने धिक्कार रैली निकाली. शहर के कई हिस्सों का परिक्रमा करते हुए विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई. इसके अलावा इसी दिन जिला शिक्षा विभाग के बैनर तले आरजी कर घटना के प्रतिवाद में रैली का आयोजन किया गया. भारी बारिश के बावजूद इस रैली में शिक्षकों से लेकर विद्यार्थियों ने इस घटना का प्रतिवाद जताया इस दिन रेल शहर आद्रा में सांस्कृतिक संस्था द्वारा प्रतिवाद रैली का आयोजन किया गया जहां प्रशिक्षक से लेकर कलाकारों ने काला कपड़ा पहनकर आरजी कर घटना का प्रतिवाद जातया. इन संस्थाओं की मांग है कि आरजी कर अस्पताल में हुए जघन्य हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री अपना पद छोड़ दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version