West Bengal News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना (Rampurhat Police Station) अंतर्गत कुसुंबा गांव (Kusumba Village) में शुक्रवार मध्य रात गांव के एक युवक सोमनाथ लेट (30) के मुंह पर कपड़ा बांधकर उसे जबरन उठाकर ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि अन्य इलाके के युवक आकर उसे उठाकर ले गये थे. शनिवार की सुबह खेत में रक्तरंजित अवस्था में युवक का मृत देह मिलने से समूचे इलाके में तनाव फैल गया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है.
Also Read: West Bengal : हरिदेवपुर मामले में अयन मंडल की प्रेमिका के भाई का एक और दोस्त ओडिशा से गिरफ्तार
घटना की सूचना के बाद मौके वारदात पर पहुंच कर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Rampurhat Medical College and Hospital) भेज दिया है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने रामपुरहाट थाने में अपहरण तथा हत्या का मामला दायर किया है. पुलिस मामले को लेकर तहकीकात में जुट गई है. इस घटना के पीछे कौन लोग शामिल थे, उनकी तलाश शुरू कर दी गई है .स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 दिन पूर्व ही दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन (Durga Idol Immersion) को केंद्र कर स्थानीय आदिवासी पाड़ा (Adivasi Para) के लोगों के साथ सोमनाथ लेट के साथ विवाद हुआ था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि साेमनाथ (Somnath Late) का आदिवासियों के साथ विवाद हुआ था जिसके बाद से आदिवासी पाड़ा के युवक सोमनाथ की तलाश कर रहे थे. ऐसे में लोगों का अनुमान है कि वे ही उसे उठाकर ले गये होंगे. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अभियोग के आधार पर पुलिस आदिवासी पाड़ा के युवकों की तलाश कर रही है.
Also Read: West Bengal : मानिकतला में व्यवसायी की मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी