रानीगंज : तेल टैंकर के धक्के से साइकिल सवार की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बबलू जब अपनी साइकिल से सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.
मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग रानीगंज. पंजाबी मोड़ पर मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजाबांध निवासी बबलू के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बबलू जब अपनी साइकिल से सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बबलू की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. उन्होंने बड़े वाहनों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण लगाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मोड़ पर आये दिन हादसे होते रहते हैं और बड़े वाहनों के तेज गति से आने के कारण यहां जान का खतरा बना रहता है. मृतक बबलू एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था और पंजाबी मोड़ में दिहाड़ी मजदूरी करता था. उसकी मौत से परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. हादसे की सूचना मिलते ही पंजाबी मोड फांड़ी के प्रभारी करतार सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची और हादसे में शामिल तेल टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है