रानीगंज.
पिछले 12 दिनों से रानीगंज में जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. पुलिस और नगर निगम के संयुक्त अभियान में शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाया जा रहा है. अभियान के पहले चरण में हाटतला, मारवाड़ी पट्टी और बड़ा बाजार ,सी आर रोड,नेताजी सुभाष मार्ग इलाके में फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को हटाया गया. दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर वे फिर से अतिक्रमण करते फिर से पाए गए तो उनके सामान जब्त कर लिए जायेंगे. इसी तरह तीसरे चरण में तर बांगला, चौथे चरण में पीएन मलिया रोड, पांचवें चरण में बोरो कार्यलय से तार बांगला और बाद राजबाड़ी मोड़ तक कार्रवाई की गई. जगन्नाथ ब्रिज, चिनकुठी मोड़, गिरजा पाड़ा जैसे अन्य इलाकों में भी जहां जाम की समस्या थी, वहां से अतिक्रमण हटाया गया. अधिकांश दुकानदारों का कहना है कि उन्हें अचानक से अपनी दुकानें हटाने के लिए कहा गया है. नगर निगम और पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी है कि अगर वे अतिक्रमित जगहों से नहीं हटे तो जेसीबी से उनकी दुकानें तोड़ दी जाएंगी. डर के मारे दुकानदारों को अपनी दुकानें हटानी पड़ी हैं.रानीगंज में लगभग 350 से 400 दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण करके व्यापार करते थे. इनमें से अधिकांश सरकारी जमीन पर कब्जा करके व्यापार कर रहे थे. अचानक से उन्हें हटाए जाने से वे मुश्किल में पड़ गये हैं. उधर, नगर निगम का कहना है कि इन दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की कोशिश की जा रही है. पर अब तक कोई ठोस योजना नहीं बनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है