बंदूक के दम पर विवाहिता से रेप, तृणमूल नेता पर थाने में केस
घटना के बाद पीड़िता व उसके पति की शिकायत पर बोलपुर थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बोलपुर. बीरभूम जिले के बोलपुर थाने में विवाहित महिला से दुष्कर्म को लेकर एक तृणमूल कांग्रेस नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के बाद आरोपी तृणमूल नेता फिरोज खान फरार है. उक्त थाना क्षेत्र के बहिरी पंचचोआ ग्राम पंचायत के करीमपुर के रहनेवाले तृणमूल नेता पर आरोप है कि उसने विवाहित महिला को बंदूक के दम पर जबरन उठाया और अपने ग्वाल घर में ले जाकर उससे दरिंदगी की. घटना के बाद पीड़िता व उसके पति की शिकायत पर बोलपुर थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है. इस बीच, पीड़िता का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में लग गयी है. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की हैवानियत के बाद हत्या के उपरांत बोलपुर में इस घटना से भारी जनाक्रोश है. पुलिस ने बताया कि घटना 17 अगस्त की है. पीड़िता को बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका आरोप है कि काफी समय से फिरोज उसे नाजायज संबंध बनाने की धमकी देता रहता था. शनिवार दोपहर सड़क पर उस अकेली महिला को आरोपी ने बंदूक के दम पर उठा लिया और अपने ग्वालघर में ले जाकर कथित तौर पर उससे मुंह काला किया. बताया गया है कि जब पीड़िता को उठाया गया, तब साथ उसका अबोध बेटा (चार वर्षीय) भी था, जिसे आरोपी ने बोरे में भर कर बांध दिया था. घटना के बाद पीड़िता ने खुदकुशी करने की भी कोशिश की. आरोपी के घर समेत संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है