साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में डंपर ने रैपिडो चालक को कुचला

मृतक जयंत बनर्जी स्टील टाउनशिप के तानसेन इलाके का रहने वाला था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 1:26 AM

दुर्गापुर के कोकओवन थाना इलाके के पीसीबीएल रोड की घटना दुर्गापुर. शहर के कोकओवन थाना अंतर्गत पीसीबीएल मोड़ के समीप शनिवार देर रात डंपर की चपेट में आने से जयंत बनर्जी (45) नामक रैपिडो चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर विधान नगर महकमा अस्पताल भेजा. मृतक जयंत बनर्जी स्टील टाउनशिप के तानसेन इलाके का रहने वाला था. स्थानीय लोगो ने बताया कि शनिवार देर रात जयंत बनर्जी स्टेशन की ओर से अपनी रैपिडो मोटरसाइकिल से टाउनशिप की ओर आ रहा था. पीसीबीएल मोड़ के समीप विपरीत दिशा से एक डंपर तेज गति से आ रहा था. डंपर के आगे एक साइकिल आरोही जा रहा था. डंपर चालक ने साइकिल चालक को बचाने के प्रयास में रैपिडो चालक को कुचल दिया. घटना को देख स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगो को हंगामा करता देख डंपर लेकर चालक फरार हो गया. उसके बाद लोगों ने पीसीबीएल रोड में जमकर हंगामा मचाया. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं लोगों को शांत कर रैपिडो चालक का शव बरामद कर उसे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. खबर सुनकर मृतक के कुछ साथी अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने बताया कि फरार हुए डंपर चालक की तलाश शुरू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version