विधानसभा चुनाव को लेकर रैशनलाइजेशन ऑफ पोलिंग स्टेशन का कार्य तेजी पर

वर्ष 2021 में राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव में निजी भवनों में कोई भी मतदान केंद्र नहीं रहेगा. सभी मतदान केंद्र को ग्राउंड फ्लोर में होने की बाध्यता कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2020 12:10 AM

आसनसोल : वर्ष 2021 में राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव में निजी भवनों में कोई भी मतदान केंद्र नहीं रहेगा. सभी मतदान केंद्र को ग्राउंड फ्लोर में होने की बाध्यता कर दी गयी है. इसकी पूरी रिपोर्ट 10 सितम्बर तक राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को भेजने को लेकर जिला में रैशनलाइजेशन ऑफ पोलिंग स्टेशन और रोल ऑफ रिवीजन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.

कोरोना के कारण चुनाव कार्य प्रभावित होने के उपरांत इसे पूरा करने के लिए सभी स्तर पर कार्य तेजी से किया जा रहा है. अतिरिक्त जिला शासक (चुनाव) डॉ. अविजीत शेवाले ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीईओ की गाइडलाइन के आधार पर जिले के सभी बूथों की जांच की जा रही है. जिसकी रिपोर्ट जिला में 31 अगस्त तक जमा करने को कहा गया है. गाइडलाइन के आधार पर कुछ बूथों में बदलाव हो सकता है.

इसकी रिपोर्ट सीईओ को भेजी जाएगी. मंजूरी मिलते ही बूथों की जगह परिवर्तित की जाएगी. राज्य में विधानसभा चुनाव निर्धारित समय पर कराने का संकेत चुनाव आयोग ने दे दिया है. जिसके आधार पर चुनाव के लिए प्रथम स्तर का कार्य हर जिले में आरम्भ हो गया है. अतिरिक्त जिला शासक डॉ. शेवाले ने बताया कि सीईओ की गाइडलाइन के आधार पर कोई भी पोलिंग स्टेशन निजी भवनों में नहीं रहेगा.

जिसमें पोलिंग स्टेशनों के मैपिंग, सैटेलाइट मैपिंग, रोल में जो भी गलतियां हैं उसे सुधारने का कार्य चल रहा है. गलतियां जितनी कम होंगी, चुनाव प्रक्रिया में उतनी आसानी होगी. समरी रिविशन ऑफ इलेक्टोरल रोल (एसआरईआर) का कार्य जिले से 16 नवम्बर से आरंभ होगा. इसमें नाम जोड़ने, हटाने, जगह बदलने, नाम और पता की गलती सुधारने आदि का कार्य किया जाएगा. इसे लेकर भी प्री एसआरईआर का कार्य चल रहा है. चुनाव को लेकर जागरूकता फैलाने का भी कार्य जल्द आरम्भ होगा.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version