रामपुरहाट अस्पताल से नवजात शिशु की चोरी के बाद परिजनों ने किया हंगामा
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल से बुधवार को एक नवजात शिशु की अस्पताल से चोरी की घटना के बाद परिजनों तथा ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है.घटना के बाद उत्तेजना को देखते हुए पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है.
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल से बुधवार को एक नवजात शिशु की अस्पताल से चोरी की घटना के बाद परिजनों तथा ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है. तनाव बढ़ता देख मौके वारदात पर पुलिस को बुलाया गया. पीड़ित परिवार ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की दयनीय अवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया है. परिवार के लोगों का कहना है कि जब वह नाश्ता के लिए बाहर गए थे तभी अज्ञात एक महिला ने उनके नवजात शिशु को चुराकर ले गई.
Also Read: बीरभूम में इस्कॉन मंदिर और सेंटर आग की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार मौके पर पहुंची पुलिसघटना के बाद उत्तेजना को देखते हुए पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है. सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है तथा नवजात शिशु को चोरी कर ले जा रही महिला की तलाश शुरू कर दी गई है .बताया जाता है कि मुरारई थाना के बहादुरपुर ग्राम की एक प्रसूता लखी खातून को गत 10 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. 19 दिसंबर को उक्त प्रसूता ने एक शिशु पुत्र को जन्म दिया. परिवार के लोगों का आरोप है कि आज सुबह जब वह नाश्ता के लिए अस्पताल से बाहर निकल कर गए थे तो तभी एक अज्ञात महिला ने उनके शिशु पुत्र को चुरा कर अपने साथ ले गई.
राज्य की जनता के साथ खेल रही है राज्य की ममता बनर्जी और केंद्र की मोदी सरकार. यह अब बर्दाश्त नही किया जाएगा. उक्त कथन है सीपीएम की युवा संगठन की अध्यक्ष मीनाक्षी मुखर्जी की है .बुधवार को पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा बीडीओ कार्यालय में ज्ञापन देने के बाद आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए मीनाक्षी मुखर्जी ने हुंकार भरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का सच सामने आ रहा है. आवास योजना गरीबों को न मिल कर तृणमूल के नेता, पंचायत के प्रधान ,समिति के सभापति तथा उनके परिवार के लोग ही गबन कर गए हैं.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़