पशु-पक्षियों पर हमले के खिलाफ संस्थाओं की रैली

शहर के बेनाचिती बाजार में शनिवार को विभिन्न संस्थाओं की ओर से पशु-पक्षियों पर हो रहे हमले के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली स्टील मार्केट से शुरू हुई और विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी. रैली का आयोजन स्वपन पुरण नामक संस्था द्वारा किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 9:54 PM

दुर्गापुर.

शहर के बेनाचिती बाजार में शनिवार को विभिन्न संस्थाओं की ओर से पशु-पक्षियों पर हो रहे हमले के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली स्टील मार्केट से शुरू हुई और विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी. रैली का आयोजन स्वपन पुरण नामक संस्था द्वारा किया गया था. वहीं, सहयोगी के तौर पर दसभुज नारी शक्ति वेलफेयर सोसाइटी, आकाश तारा फाउंडेशन और किशोर वाहिनी संगठन के सदस्यों ने हिस्सा लिया. पशु प्रेमी अवंतिका राय चौधरी ने बताया कि समाज में हिंसक और क्रूर लोगों का एक वर्ग पशु-पक्षियों पर लगातार अत्याचार कर रहा है. मोहल्ले में घूम रहे स्ट्रीट डॉग पर पत्थर फेंकना, गर्म पानी फेंकना एवं लाठियों से उन्हें मार दिया जाता है. अक्सर वाहन चालक सड़क किनारे सो रहे जानवरों को टक्कर मार कर उन्हें घायल कर देते हैं. उन्होंने कहा कि पशु-पक्षी प्रकृति के अनमोल धरोहर हैं. इन्हें मारना अथवा इनपर हमला करना कानूनन दंडनीय अपराध है. इन निर्दोष जानवरों और पक्षियों की रक्षा के लिए समाज के लोगों को जागरूक होना होगा. विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से बस्तियों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मौके पर शोभा विश्वास, गौरांग विश्वास, संजय कुमार सिट, सुशांत मल्लिक सहित कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version