कोयला श्रमिकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

अखिल भारतीय कोयला श्रमिक संघ सीटू की केंद्रीय कमेटी की एक महत्वपूर्ण सभा रानीगंज के कोयला श्रमिक भवन सीएमएसआइ में संपन्न हुई. सभा में अखिल भारतीय सीटू के महासचिव कामरेड डीडी रामानंदन और अखिल भारतीय सीटू की सचिव मंडली के सदस्य कामरेड आभास राय चौधरी उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 9:39 PM

रानीगंज.

अखिल भारतीय कोयला श्रमिक संघ सीटू की केंद्रीय कमेटी की एक महत्वपूर्ण सभा रानीगंज के कोयला श्रमिक भवन सीएमएसआइ में संपन्न हुई. सभा में अखिल भारतीय सीटू के महासचिव कामरेड डीडी रामानंदन और अखिल भारतीय सीटू की सचिव मंडली के सदस्य कामरेड आभास राय चौधरी उपस्थित थे. यह बैठक कोयला श्रमिकों के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और उनकी मांगों को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित की गयी थी. बैठक में श्रमिकों के अधिकारों, वेतन, सुरक्षा और अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी. कामरेड डीडी रामानंदन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीटू हमेशा कोयला श्रमिकों के हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा. उन्होंने श्रमिकों से एकजुट रहने और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया. आभास राय चौधरी ने कहा कि सीटू कोयला श्रमिकों की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सीटू श्रमिकों के साथ मिलकर काम करेगा और उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचायेगा. इस बैठक में कोयला श्रमिकों से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये. इन प्रस्तावों में श्रमिकों के वेतन में वृद्धि, सुरक्षा उपायों में सुधार और अन्य सुविधाएं प्रदान करने की मांग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version