रानीगंज.
रानीगंज के गिरजापाड़ा स्थित हरि शंकर भट्टाचार्य माइनिंग इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम में क्रिसमस के अवसर पर एजी चर्च द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक और रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने एक साथ केक काटा. लेकिन देखा गया कि विधायक, मंत्री के हाथों से केक खाने से इनकार कर रहे थे. हालांकि आखिरकार उन्हें केक खिलाया गया. क्रिसमस के अवसर पर एजी चर्च द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां प्रभु यीशु के प्रकट होने का विषय, समाज में उनके योगदान और सभी के बीच प्रेम और भाईचारे का उनका संदेश दिया गया. रानीगंज के विधायक तापस बंद्योपाध्याय ने सैकड़ों श्रोताओं को इस विषय पर विस्तार से बताया. बाद में, राज्य के मंत्री मलय घटक ने समारोह में हिस्सा लिया. विधायक तब समारोह से जाना चाहते थे लेकिन मंत्री ने उन्हें रोक दिया और विधायक को समारोह में वापस लाया गया. मंत्री ने सभी लोगों को क्रिसमस की खुशी और सौहार्द का संदेश दिया. कानून मंत्री ने अपने भाषण में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की परियोजनाओं पर भी प्रकाश डाला, ताकि छात्रों और आम लोगों को इन परियोजनाओं का लाभ मिल सके.केक काटने की रस्म में विधायक को उन्होंने साथ लिया और केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी. हालांकि पहले दौर में विधायक स्वास्थ्य कारणों से मीठा केक खाने से कतरा रहे थे, लेकिन बाद में नियमों का पालन करते हुए विधायक ने थोड़ा केक चखा. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने मंत्री के हाथ से केक खाने से इनकार नहीं किया था, वह सिर्फ इसलिए केक खाने से बचना चाहते थे क्योंकि उन्हें मीठा खाने की इजाजत नहीं है. इस अवसर पर रानीगंज बोरो अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा, रेवरेन बाबू कोमु, एजी चर्च कमेटी के राज थापा, गुलाम दास सह कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है