रिवरसाइड नदी घाट के पिकनिक स्पॉट पर भीड़
साल के आखिरी दिन बर्नपुर के रिवरसाइड क्षेत्र के सबसे बड़े पर्यटन स्थल नेहरू पार्क में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी. पिकनिक करने वाले सैलानियों ने 2024 को अलविदा तथा 2025 का स्वागत किया. सैलानियों की भीड़ के मद्देनजर सभी पिकनिक स्पॉट को को सजाया गया है.
आसनसोल.
साल के आखिरी दिन बर्नपुर के रिवरसाइड क्षेत्र के सबसे बड़े पर्यटन स्थल नेहरू पार्क में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी. पिकनिक करने वाले सैलानियों ने 2024 को अलविदा तथा 2025 का स्वागत किया. सैलानियों की भीड़ के मद्देनजर सभी पिकनिक स्पॉट को को सजाया गया है. बर्नपुर रिवरसाइड स्थित नेहरू पार्क, दामोदर भूतनाथ घाट, रिवरसाइड घाट, भूताबुंडी मंदिर आदि सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. दामोदर नदी के किनारे सैलानियों कीे सुरक्षा को लेकर पुलिस की वैन गश्त लगा रही है. जो सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे सूर्यास्त होने तक दामोदर घाट पर गश्त लगा रही है. साथ ही पुलिस का अस्थायी कैंप भी बनाया गया है. जो दामोदर घाट पर पिकनिक करने वाले सैलानियों पर निगरानी रख रहा है. शराब के नशे में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. नदी में नहाने के क्रम में गहराई में नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है. हीरापुर थाना प्रभारी तन्मय राय ने बताया कि प्रत्येक पिकनिक स्पॉट के आसपास चेकपोस्ट बनाया गया है. सभी नाका पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. मोबाइल वैन सभी पिकनिक स्पॉट पर नियमित रूप से गश्त लगा रहे हैं. इसके साथ ही रिवरसाइड, भूतनाथ तथा नेहरू पार्क आदि सभी पिकनिक स्पॉट पर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. डीजे बजाने को लेकर विशेष निगरानी बरती जा रही है. जिससे किसी प्रकार का हुड़दंग न हो. नशे को लेकर भी जांच और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न स्पॉट पर बैनर के माध्यम से सैलानियों के बीच एंटी ड्रग्स अभियान चलाया जा रहा है.गौरतलब है कि आसनसोल तथा दुर्गापुर महकमा में सर्वाधिक लोकप्रिय कुछ पिकनिक स्पॉट में बर्नपुर का नेहरू पार्क भी है. इसके साथ ही रिवरसाइड पिकनिक स्पॉट रमणीय स्थान माने जाते हैं. जहां पश्चिम बर्दवान जिले के साथ सीमावर्ती झारखंड तथा बिहार से भी सैलानी पहुंचते हैं. रिवरसाइड पर वनभोज के साथ सैलानी परिवार के साथ नेहरू पार्क पहुंचते हैं. हालांकि नेहरू पार्क के भीतर भी पिकनिक स्पाॅट बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है