तृणमूल नेता सिद्धार्थ राणा पर सब्जी विक्रेताओं के साथ मारपीट का आरोप

तृणमूल कांग्रेस जामुड़िया ब्लॉक-2 के अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा पर लगा खासकेंदा दुर्गा मंदिर प्रांगण के सब्जी विक्रेताओं के साथ मारपीट और धमकी देने का आरोप. इसके खिलाफ सब्जी दुकानदारों ने खासकेंदा सोनपुर बजारी महाप्रबंधक कार्यालय के पास सड़क जाम कर आंदोलन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:58 PM

अंडाल.

तृणमूल कांग्रेस जामुड़िया ब्लॉक-2 के अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा पर लगा खासकेंदा दुर्गा मंदिर प्रांगण के सब्जी विक्रेताओं के साथ मारपीट और धमकी देने का आरोप. इसके खिलाफ सब्जी दुकानदारों ने खासकेंदा सोनपुर बजारी महाप्रबंधक कार्यालय के पास सड़क जाम कर आंदोलन किया. इस संबंध में सब्जी दुकानदारों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस जामुड़िया ब्लॉक-2 के अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा पिछले दो दिनों से सब्जी विक्रेताओं को तंग करता है. सब्जी दुकान हटाने को कहता है. पहले दिन रंजित बर्नवाल को थप्पड जड़ दिया. इसका प्रमाण सीसीटीवी फुटेज में है. उसके बाद दूसरे दिन लिट्टी बेच रहे मुकुल सिंह को थप्पड़ मार दिया. उम्र का भी लिहाज नहीं किया. जब इसका विरोध दोलेन दास ने किया तो उसको उजाड़ कर भगा देने की धमकी दी. कहता है बिहार भगा देंगे, जबकि हम लोग जहां सब्जी बेचते हैं, वहां न तो सड़क जाम होता है और ना ही किसी को कोई परेशानी होती है. इसके बाद भी सिद्धार्थ राणा हमारे साथ ऐसा व्यवहार करते हैं. उनके इस व्यवहार के खिलाफ सब्जी विक्रेताओं ने प्रतिवाद किया. राष्ट्रीय राजमार्ग-60 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, इसके बाद घटनास्थल पर केंदा फांड़ी प्रभारी लखीनारायण दे और दिनेश चक्रवर्ती आकर सभी को आश्वासन दिये कि आगे ऐसी घटना नहीं होगी, उसके बाद हमारा विरोध-प्रदर्शन समाप्त हुआ.

इस घटना को लेकर जामुड़िया ब्लॉक-2 के अध्यक्ष व आरोपी सिद्धार्थ राणा का कहना है कि मारपीट का आरोप गलत है. फुटपाथ खाली करने का ऊपर से आदेश है, उसका ही पालन किया जा रहा था, इसको लेकर माइकिंग भी की जा रही है, इसलिए सब्जी विक्रेताओं ने झूठा आरोप लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version