सड़क निर्माण में धांधली का आरोप, जांच कराने की मांग

आसनसोल नगर निगम के 29 नंबर वार्ड अंतर्गत रेलपार के धदका में नगर निगम की तरफ से एक सड़क की मरम्मत करायी जा रही है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि मेयर विधान उपाध्याय को अंधेरे में रखकर निर्माण कार्य में धांधली की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:42 PM

आसनसोल.

आसनसोल नगर निगम के 29 नंबर वार्ड अंतर्गत रेलपार के धदका में नगर निगम की तरफ से एक सड़क की मरम्मत करायी जा रही है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि मेयर विधान उपाध्याय को अंधेरे में रखकर निर्माण कार्य में धांधली की जा रही है. स्थानीय निवासी निर्मल हलदर ने कहा कि इस सड़क के निर्माण में धांधली हो रही है. मेयर को इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मेयर पूरे निगम क्षेत्र में विकास करना चाह रहे हैं और इस दिशा में काम भी कर रहे हैं. लेकिन यहां पर सड़क निर्माण के कार्य में धांधली हो रही है. तीन इंच मोटी सड़क का निर्माण करना था. लेकिन यहां पर सिर्फ डेढ़ इंच मोटी सड़क बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत हो जाने के बाद भी वे इस सड़क की गुणवत्ता की जांच करायेंगे. उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि नगर निगम के इंजीनियर आकर इस सड़क की मरम्मत कार्य का निरीक्षण करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version