कर्मियों को बंधक बना कर बीएसएनएल कार्यालय से लाखों की डकैती

पश्चिम बंगाल के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बाजार दार्जिलिंग मोड़ के पास मौजूद बीएसएनएल टेलीफोन कार्यालय में डकैतों ने कार्यालय में मौजूद दो कर्मचारियों को बंधक बना डकैती की घटना को अंजाम दिया. हालांकि इस घटना में मौजूद सभी अपराधी भागने में सफल रहे है.

By Shinki Singh | January 3, 2023 4:08 PM
an image

पश्चिम बंगाल के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बाजार दार्जिलिंग मोड़ के पास मौजूद बीएसएनएल टेलीफोन कार्यालय में सोमवार मध्य रात 10 से अधिक डकैतों ने कार्यालय में मौजूद दो कर्मचारियों को बंधक बना डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही कांकसा थाना पुलिस ने देर रात ही छापेमारी अभियान चलाकर 11 माइल से जब्त किया है. हालांकि इस घटना में किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस का कहना है की जल्द ही अपराधी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

Also Read: West Bengal: अनुब्रत मंडल बने रहेंगे बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष, जिला कमेटी में होगा फेरबदल
जांच में जुटी पुलिस

कर्मचारी हारु बागदी को हथियार की नोक पर बंधक बना कर कार्यालय के मुख्य गेट से लेकर स्टोर रूम, एमबीएल रूम समेत कई रूम के कुल सात ताले को तोड़कर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. लूट में मुख्य रूप से स्टोर रुम से केबल, फीडर केबल समेत अन्य सामान वाहन में भर कर भाग गए थे. इस बीच पड़ोस के लोगों ने आवाज सुनकर संदेह होने पर अधिकारियों को सूचना दी . हालांकि इस घटना में मौजूद सभी अपराधी भागने में सफल रहे है.

Also Read: West Bengal : अनुब्रत मंडल को 7 दिन की पुलिस हिरासत,TMC कार्यकर्ता को मारने का आरोप
कई लाख रुपयों का केबल वायर लेकर फरार हुए डकैत

विभाग की ओर से बताया गया की कई लाख रुपयों का करीब हाफ किलोमीटर तक का केबल वायर तथा अन्य सामान लेकर डकैत भागे थे. कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना की तत्काल सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए 11 माइल के पास डकैतों का पीछा कर माल समेत वाहन को जब्त कर लिया गया है, हालांकि डकैत रात के अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल हुए हैं. लेकिन जल्द ही डकैतों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर तफ्तीश शुरू कर दी गई है. लूट का सभी सामान समेत वाहन को बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है की जब्त वाहन का नंबर मालदा का है .पुलिस को संदेह है की संभवत: डकैतों का दल कही मालदा का तो नही था.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी ने पार्टियों पर किया कटाक्ष कहा : राम और बाम दोनों एक है

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Exit mobile version