12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में की डकैती, बीरभूम में पुलिस ने जारी किया हुलिया

घटना में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ के बाद दो अन्य के नाम सामने आये.

बीरभूम. बंगाल के सीमावर्ती राज्य झारखंड में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों का हुलिया बीरभूम जिले में भी जारी किया है. उल्लेखनीय है कि 2022 में बीरभूम के लोकपुर थाना इलाके की पश्चिमी सीमा पर झारखंड के बागदोहरी थाना क्षेत्र के कपासतोड़ गांव में डकैती हुई थी. घटना में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ के बाद दो अन्य के नाम सामने आये. इनमें बीरभूम जिले के लोकपुर थाना इलाके के बुधपुर गांव के शेख मोताई और दुबराजपुर थाना इलाके के घाट-गोपालपुर गांव के काला खान के नाम सामने आये. दोनों आरोपी घटना के बाद से ही फरार हैं. झारखंड के जामताड़ा न्यायालय के सीजीएम के निर्देशानुसार दोनों अभियुक्तों के नाम से हुलिया जारी किया गया है. इस मौके पर रविवार को बागदोहरी थाने की पुलिस ने लोकपुर थाने की मदद से बुधपुर गांव में और दुबराजपुर थाने की पुलिस की मदद से घाट-गोपालपुर गांव में डकैती मामले में फरार दोनों आरोपियों के घर पर हुलिया जारी का पोस्टर लगाया है. गौरतलब है कि आरोपियों के घरों के अलावा विभिन्न आबादी वाले इलाकों में भी हुलिये का पोस्टर लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें