लाखों की ठगी में दुर्गापुर से रॉड सप्लायर अरेस्ट, ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी नगालैंड पुलिस
आरोपी रॉड सप्लायर का नाम यीशु प्रसाद बताया गया है. वह एमएएमसी इलाके में रह रहा था.
नगालैंड में सरियों के थोक व्यापारी ने वहां की पुलिस से की थी शिकायत दुर्गापुर के एनटीएस थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर इलाके से पकड़ा गया है आरोपी दुर्गापुर. नगालैंड की पुलिस टीम ने बार यानी सरियों की सप्लाई के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करने के मामले में आरोपी को दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस की मदद से सिटी सेंटर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रॉड सप्लायर का नाम यीशु प्रसाद बताया गया है. वह एमएएमसी इलाके में रह रहा था. शनिवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी की दो दिनों की ट्रांजिट रिमांड मंजूर हुई. उसके बाद नगालैंड पुलिस आरोपी को लेकर दीमापुर के लिए रवाना हो गयी. आरोपी दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के एमएएमसी इलाके का रहनेवाला है. उसके खिलाफ नगालैंड में सरियों के एक थोक व्यापारी की शिकायत पर गत अप्रैल में दीमापुर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. उस मामले की जांच करते हुए पुलिस टीम यहां दुर्गापुर आयी और आरोपी को न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के एमएएमसी इलाके से धर-दबोचा. पुलिस सूत्रों की मानें, तो आरोपी यीशु प्रसाद का दुर्गापुर में रॉड ट्रेडिंग का व्यवसाय है. इसके तहत वह सरियों की देश के विभिन्न प्रांतों में सप्लाई करता है. इस वर्ष मार्च में नागालैंड के एक सरिया व्यापारी ने आरोपी यीशु को करीब 18 लाख रुपये के सरियों का ऑर्डर दिया था. इसके लिए व्यवसायी ने यीशु को आठ लाख से अधिक रुपये का एडवांस के तौर पर भुगतान भी कर दिया था. समय पर सरियों की नगालैंड में सप्लाई नहीं करने पर नगालैंड का व्यापारी यहां के आरोपी पर रॉड भेजने का दबाव बना रहा था. इल्जाम है कि आरोपी यीशु ने नगालैंड के सरिया व्यापारी से ऑर्डर किये गये रॉड की पूरी राशि का भुगतान करने को कहा, अन्यथा ली गयी राशि नहीं लौटाने की बात कहने लगा. इसके बाद नगालैंड के व्यापारी ने दीमापुर थाने में जाकर आरोपी यीशू के खिलाफ शिकायत की. फिर आरोपी के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी. पुलिस सूत्रों की मानें, तो शिकायत के आधार पर आरोपी सप्लायर यीशु प्रसाद को दुर्गापुर के सिटी सेंटर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. इसमें नगालैंड पुलिस टीम की दुर्गापुर थाने की पुलिस ने मदद की. आरोपी को नगालैंड पुलिस दीमापुर ले जाकर विस्तार से पूछताछ करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है