आरपीएफ ने लौटाया खोया लैपटॉप और मोबाइल

आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने यात्री का खोया हुआ लैपटॉप और अन्य सामग्रियों से भरा बैग लौटाया. आरपीएफ के अनुसार मंगलवार की शाम आरपीएफ के एएसआइ वीपी सिंह के साथ लेडी हेड कांस्टेबल के मुखर्जी, कांस्टेबल के मंडल बांकुड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर नियमित जांच कर रहे थे तो प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय के पास बेंच पर एक काले रंग का लैपटॉप बैग पड़ा मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:49 PM

बांकुड़ा.

आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने यात्री का खोया हुआ लैपटॉप और अन्य सामग्रियों से भरा बैग लौटाया. आरपीएफ के अनुसार मंगलवार की शाम आरपीएफ के एएसआइ वीपी सिंह के साथ लेडी हेड कांस्टेबल के मुखर्जी, कांस्टेबल के मंडल बांकुड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर नियमित जांच कर रहे थे तो प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय के पास बेंच पर एक काले रंग का लैपटॉप बैग पड़ा मिला. मौके पर मौजूद यात्रियों से पूछे जाने पर किसी ने भी उसके मालिकाने का दावा नहीं किया. ऑपरेशन अमानत के तहत उसे बरामद किया गया और आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा लाया गया. कई प्रयासों के बाद मोबाइल नंबर पर बैग के मालिक शौनक दास से संपर्क किया गया और बरामद लैपटॉप बैग के बारे में बताया गया. साथ ही उसे ले जाने की सलाह दी गयी. बैग का मालिक शौनक दास, जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं, उचित दस्तावेजों के साथ आरपीएफ पोस्ट बांकुरा में उपस्थित हुए. बैग की जांच में एक लैपटॉप, एक एप्पल आइपैड, दो चार्जर और दवाएं मिलीं. सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करने के बाद बरामद बैग को उचित पहचान और सत्यापन के साथ उन्हें सौंप दिया गया. दूसरी तरफ अन्य एक घटना के तहत आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने यात्री का खोया हुआ मोबाइल फोन लौटाया.मंगलवार को पीएफ नंबर 1 पर आरपीएफ के एएसआइ मनीष कुमार और कांस्टेबल मलय दास, लेडी कॉन्स्टेबल जी विश्वास ने जांच में बेंच पर एक लावारिस मोबाइल फोन पड़ा देखा. उपलब्ध यात्रियों में से किसी ने उसके मालिकाने का दावा नहीं किया. ऑपरेशन अमानत के तहत उसे बरामद कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया. कुछ देर बाद उक्त मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया और मोबाइल फोन के मालिक होने का दावा किया. उन्हें सलाह दी गयी कि वह मोबाइल लेने के लिए उचित दस्तावेजों के साथ आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा आयें. मोबाइल का मालिक आरपीएफ पोस्ट बांकुरा में उपस्थित हुआ और उचित सत्यापन और पहचान के बाद उसका मोबाइल उसे सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version