13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : डाउन चंबल एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी को जा रहा 98 कछुआ बरामद,आरपीएफ ने वन विभाग को किया सुपुर्द

कछुओं को अवलोकन के लिए रमना बागान उद्यान में रख कुछ दिन देखेंगे.इसके बाद इन सभी कछुओं को अलग-अलग जलाशयों और नदी में छोड़ दिया जाएगा. गौरतलब है कि आरपीएफ की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि ट्रेनों में हो रही तस्करी को रोका जा सकें.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बर्दवान रेलवे स्टेशन पर रुकी डाउन चंबल एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में तलाशी के बाद बर्दवान आरपीएफ (Burdwan RPF) ने तीन बैग ने भर्ती करीब 98 जिंदा कछुआ बरामद किया है. इतनी संख्या में कछुओं की बरामदगी से आरपीएफ भी हतप्रभ है. बताया जाता है की इस घटना में किसी भी तस्कर की कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बर्दवान आरपीएफ ने सभी कछुओं को बर्दवान रमना बागान वन विभाग को सुपुर्द कर दिया.

आरपीएफ सूत्रों के अनुसार बुधवार प्रातः जब डाउन चंबल एक्सप्रेस ट्रेन बर्दवान रेलवे स्टेशन पर मौजूद प्लेटफार्म पर पहुंची तो आर पी एफ के जवान जनरल बोगी में तलास शुरू किए. उक्त बोगी के सीट के नीचे दो पिट्टू बैग और एक नायलून के बैंग को देख संदेह हुआ. जांच करने पर किसी भी यात्री ने उक्त बैग को अपना नही बताया. इसके बाद जब बैग को खोला गया तो उन सभी में जिंदा कछुआ मौजूद था.

Also Read: WB : अनुपम हाजरा ने पद गंवाने के 3 घंटे के अंदर सोशल मीडिया पर भाजपा को लेकर कह दी बड़ी बात…

इसके बाद आरपीएफ ने सभी बैग को जब्त कर ट्रेन से उतार लिया. कागजी कार्यवाही के बाद सभी कछुओं को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है. वन विभाग के अधिकारी ने बताया की आरपीएफ द्वारा ट्रेन से बरामद तस्करी के लिए ले जा रहे 98 कछुओं को उद्धार किया है. हम उक्त कछुओं को अवलोकन के लिए रमना बागान उद्यान में रख कुछ दिन देखेंगे.इसके बाद इन सभी कछुओं को अलग-अलग जलाशयों और नदी में छोड़ दिया जाएगा. गौरतलब है कि आरपीएफ की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि ट्रेनों में हो रही तस्करी को रोका जा सकें.

Also Read: Good News : आसनसोल रेल मंडल की अनूठी पहल ,ट्रेन की बेसिन और शौचालय में अब नहीं खत्म होगा पानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें