8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ ने दो नाबालिगों को बरामद किया

आरपीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उनसे विनम्र तरीके से बातचीत की.

बांकुड़ा. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत घर से भागे दो नाबालिगों को बरामद करके बांकुड़ा चाइल्ड लाइन को सौंपा. पूरी कार्रवाई आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के प्रभारी तपन कुमार राय की देखरेख में हुई. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अनुसार शुक्रवार की सुबह मेरी-सहेली-प्रभारी लेडी सब इंस्पेक्टर अल्पना कुमारी के साथ एएसआइ वीपी सिंह, कांस्टेबल एसके मंडल, कांस्टेबल एसएन दास द्वारा बांकुड़ा रेलवे स्टेशन की जांच की जा रही थी. तभी नियमित जांच के दौरान दो नाबालिग लड़कों को देखा गया जो बांकुड़ा रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज के पास प्लेटफार्म पर असुविधाजनक तरीके से लक्ष्यहीन रूप से घूम रहे थे. आरपीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उनसे विनम्र तरीके से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने अपना ठिकाना बांकुड़ा जिले के सालतोड़ा थाना इलाके में बताया. उन्होंने बताया कि वे घर के लोगो को बिना बताये चले आये हैं. ऑपरेशन ‘नन्हे-फरिश्ते’ के मद्देनजर और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और सुरक्षा) के दिशानिर्देश के अनुसार औपचारिकताओं को देखने के बाद उन्हें मौके पर ही बचाया गया. उपरोक्त अधिकारी और कर्मचारियों की उचित देखभाल के साथ उन्हें आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा लाया गया जहां उन्हें सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं प्रदान की गईं.

इसके अलावा, आगे की कार्रवाई के लिए मामले की सूचना चाइल्ड लाइन बांकुड़ा को दी गयी. कई प्रयासों के बाद भी उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क नहीं किया जा सका. इसके बाद चाइल्ड लाइन बांकुड़ा के सदस्य आरपीएफ पोस्ट में उपस्थित हुए और सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करने के बाद, उपरोक्त दोनों लड़कों को उन्हें सौंप दिया गयाय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें