आरपीएसएफ कर्मी पूनम कंवर को किया गया सम्मानित
अफ्रीका महादेश की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को फतह करके आसनसोल पहुंची आरपीएसएफ की महिला 16 वीं बटालियन की पूनम कंवर को बुधवार आसनसोल आरपीएसएफ कार्यालय में सम्मानित करने का तांता लगा रहा.
आसनसोल.
अफ्रीका महादेश की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को फतह करके आसनसोल पहुंची आरपीएसएफ की महिला 16 वीं बटालियन की पूनम कंवर को बुधवार आसनसोल आरपीएसएफ कार्यालय में सम्मानित करने का तांता लगा रहा. इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए 16 वीं बटालियन के अधिकारी टीएस बनर्जी ने कि यह बड़ी खुशी की बात है कि 16 वीं बटालियन जो कि पूरे देश में रेलवे आरपीएसएफ की एकमात्र महिला बटालियन है उसकी कांस्टेबल पूनम कंवर ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारों पर फतेह हासिल की. उन्होंने बताया कि यह बड़ी खुशी की बात है कि उनके बटालियन में इस तरह की जांबाज खिलाड़ी है. पूनम चाहती है कि वह सात महादेशों के सभी सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई करके वहां तिरंगा लहराये. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया जायेंगी और वहां की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई कर भारत का तिरंगा लहरायेंगी. उन्होंने कहा कि उनकी इस महान उपलब्धि पर रेलवे बोर्ड की तरफ से उन्हें मुबारकबाद दी गयी है. आइजी और डीजी रैंक के अधिकारियों ने उनकी हौसला बढ़ाया. बहुत जल्द उन्हें इस जोन के डीआरएम से मिलवाया जायेगा. वहीं पूनम कंवर ने बताया कि उन्होंने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर फतह हासिल की और इससे वह बेहद खुश हैं. उन्होंने अपने बटालियन के सभी अधिकारियों और सहयोगियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनकी इस उपलब्धि को हासिल करने में उनकी सहायता की. उन्होंने कहा कि भविष्य में वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई करना चाहती हैं और इसके लिए वह चाहती हैं कि बटालियन का सहयोग उन्हें मिलता रहे. उन्होंने कहा कि बीएसएफ के उत्तराखंड स्थित माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट से उन्होंने पर्वतारोहण की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे वह आगे बढ़ती गयीं. वह चाहती हैं कि इसी तरह से वह अपने देश और विभाग का नाम और रोशन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है