कोल इंडिया कर्मियों को 93,750 रुपये बोनस

दुर्गापूजा पर हर साल श्रमिकों को पीएलआर के रूप में एक मोटी रकम मिलती रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 12:50 AM
an image

आसनसोल. कोल इंडिया लिमिटेड में कार्यरत ठेका श्रमिकों को परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड (पीएलआर) या चलती भाषा में दुर्गापूजा बोनस इस बार 8.33 प्रतिशत मिलेगा और स्थायी श्रमिकों को 93,750 रुपये की भुगतान पर मुहर लगी. अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (बीएमएस) के कार्यकारी अध्यक्ष जयनाथ चौबे ने बताया कि दिल्ली में बैठक में ठेका श्रमिकों को 8.33 प्रतिशत और स्थायी श्रमिकों को 93,750 रुपये पीएलआर देने पर सहमति बनी है. पहली बार ठेका श्रमिकों को 8.33 प्रतिशत पीएलआर मिल रहा है. ठेका श्रमिकों को 37 से 40 हजार रुपये का पीएलआर मिलेगा. दुर्गापूजा पर हर साल श्रमिकों को पीएलआर के रूप में एक मोटी रकम मिलती रही है. यह रकम सिर्फ स्थायी श्रमिकों को ही मिलती थी. इस बार ठेका श्रमिकों को भी पीएलआर के रूप में मोटी रकम मिलेगी. ठेका श्रमिकों को यह 8.33 प्रतिशत की राशि हाईपावर कमेटी की अनुसंशा के आधार पर निर्धारित वेतन के बेसिक के आधार पर मिलेगा. कमेटी ने ठेका श्रमिकों की चार केटेगरी में बांटा है. जिसमें अनस्किल्ड, सेमी स्किल्ड, स्किल्ड और हाई स्किल्ड है. सबसे नीचे अनस्किल्ड का एक दिन का बेसिक 1436 रुपये और हाई स्किल्ड का एक दिन का बेसिक 1576 रुपये है. 26 दिन के आधार पर एक माह का वेतन होता है. एक माह के वेतन का कुल बेसिक को 12 माह से गुना करके 8.33 प्रतिशत के हिसाब से जो राशि होगी, वह ठेका श्रमिकों को मिलेगा. इसमें सीलिंग का कोई प्रावधान नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version