18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक पर पानी गिरने को लेकर हुआ बवाल, फायरिंग, पिता पुत्र गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) संदीप कर्रा ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पीड़ित का आरोप – उसे लक्ष्य कर चलायी गयीं गोलियां पुलिस ने कहा – लहराया गया हथियार, नहीं हुई फायरिंग जंगल में छिपाकर रखे हथियार को पुलिस ने किया बरामद आसनसोल. कुल्टी थाना क्षेत्र के सांकतोड़िया पुलिस फांड़ी अंतर्गत शीतलपुर इलाके में शुक्रवार को गीला कपड़ा टांगने को लेकर पड़ोसियों के बीच हुए विवाद के बाद भारी हंगामा हुआ. इससे इलाके के लोग आतंकित हैं. पीड़िता राजकुमारी देवी और उसके पति कालीचरण राम का आरोप है कि कपड़ा टांगने को लेकर उत्पन्न विवाद के दौरान पड़ोसी पिंटू शर्मा के पिता घर से पिस्तौल लेकर आये और उन्हें जान से मारने के लिए दो राउंड फायरिंग की. गोली उन्हें नहीं लगी और वे बाल-बाल बच गये. लेकिन लाठी से की गयी पिटाई में उनके पति घायल हुए हैं. शिकायत मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. पिंटू शर्मा और उसके पिता फरार हो गये थे. बाद में पुलिस ने जंगल से हथियार को बरामद किया और पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया. पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) संदीप कर्रा ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हथियार भी बरामद हुआ है लेकिन गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है. दोनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में चालान किया जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कपड़ा टांगने को लेकर हथियार निकालने को लेकर स्थानीय लोग आतंकित हैं. गौरतलब है पिंटू शर्मा और कालीचरण राम पड़ोसी हैं. श्री राम की पत्नी राजकुमारी देवी ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने घर के सामने गीला कपड़ा टांग रही थी. वहीं पर पड़ोसी पिंटू की बाइक भी थी. पिंटू ने आकर कहा कि कपड़ा दूर टांगो क्योंकि बाइक पर पानी गिर रहा है. आरोप है कि कपड़े से पानी नहीं गिरने की बात कहते ही पिंटू ने गाली गलौज की. यह सुनते ही घर से उनके पति निकले. बात बढ़ते ही पिंटू घर से लाठी लेकर उन दोनों को पीटने लगा. जिसमें दोनों घायल हो गये. बचाव में आये उनके बेटे को भी पीटा गया. इतने में पिंटू का पिता घर से पिस्तौल लेकर निकला और उन्हें निशाना बनाकर दो राउंड फायरिंग की. हालांकि वे बाल-बाल बच गये. पिंटू के पिता का हथियार लहराते वीडियो वायरल हो गया है. बाद में पुलिस पहुंची और हथियार को बरामद किया और पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें