अंडाल एयरपोर्ट से शुरू हो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें : सचिन
तृणमूल सांसद कीर्ति आजाद ने लोकसभा में अंडाल एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मांग उठायी थी. उन्होंने कहा था कि अंडाल एयरपोर्ट के पास काफी जमीन है. एयरपोर्ट के क्षेत्र को बढ़ा कर यहां से अंतरराष्ट्रीय रूट की उड़ानें शुरू की जा सकती हैं.
आसनसोल.
तृणमूल सांसद कीर्ति आजाद ने लोकसभा में अंडाल एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मांग उठायी थी. उन्होंने कहा था कि अंडाल एयरपोर्ट के पास काफी जमीन है. एयरपोर्ट के क्षेत्र को बढ़ा कर यहां से अंतरराष्ट्रीय रूट की उड़ानें शुरू की जा सकती हैं. इसे लेकर फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव सचिन राय ने कहा कि चेंबर की तरफ से पहले से ही यह मांग उठायी जा रही थी. उन्होंने संसद में इस मांग को उठाने के लिए सांसद को धन्यवाद दिया. राय ने कहा कि केवल अंतरराष्ट्रीय ही नहीं, देश के अन्य हिस्सों को जोड़ने के लिए भी उड़ानें शुरू होनी चाहिए. अंडाल एक बेहद महत्वपूर्ण एयरपोर्ट है. यहां का व्यापारी वर्ग इस सेवा का लाभ उठाता है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस पर गंभीरता से विचार करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है