दुर्गापुर.
आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस यानी बड़े दिन को लेकर शहर में तैयारियां चल रही हैं. इस बीच, ट्रैफिक पुलिस ने सैंटा क्लॉज के सहारे गाड़ीवालों को ट्रैफिक नियम समझाये और नियम तोड़ने पर चालान काटने के बजाय गुलाब के फूल भेंट किये. बुधवार को दुर्गापुर के ओल्ड कोर्ट मोड़ के पास सैंटा क्लॉज को बाइकर्स व अन्य गाड़ीवालों को ट्रैफिक नियम समझाते हुए देखा गया. क्रिसमस से पहले सांता को सड़क पर खड़ा देख कर लोगों में कौतूहल जागा. पास जाकर देखा, तो सैंटा क्लॉज गाड़ीवालों को नियम समझा रहे थे और साथ ही गुलाब के एक फूल भेंट कर रहे थे. सैंटा क्लॉज ने हेलमेट व सीट बेल्ट लगाये बिना गाड़ी चलानेवालों को अपने अंदाज में सावधान किया. दुर्गापुर ट्रैफिक इंस्पेक्टर (थ्री) संजीव तिवारी ने कहा कि क्रिसमस से पहले सैंटा क्लॉज के साथ ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ के तहत जागरूकता अभियान चलाना दिलचस्प रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है