13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास योजना में भ्रष्टाचार को रोकें सरपंच : विधायक

पांडवेश्वर के तृणमूल कांग्रेस विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने लावदोहा में सभा के मंच से पंचायत प्रधानों को आवास योजना में धांधली व भ्रष्टाचार रोकने की चेतावनी दी. बताया कि राज्य सरकार आवास योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में सीधे रुपये भेज रही है.

पांडवेश्वर.

पांडवेश्वर के तृणमूल कांग्रेस विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने लावदोहा में सभा के मंच से पंचायत प्रधानों को आवास योजना में धांधली व भ्रष्टाचार रोकने की चेतावनी दी. बताया कि राज्य सरकार आवास योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में सीधे रुपये भेज रही है. मामले में प्रशासन भी सतर्क है. राज्य सरकार वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोपों को मानने को तैयार नहीं है. बकाया वसूली के लिए तृणमूल ने कई बार दिल्ली में आंदोलन भी किया है. लेकिन मामला अभी अनसुलझा है. राज्य सरकार ने केंद्र से पैसे मिलने का इंतजार किए बिना बांग्ला आवास योजना नाम से नयी योजना शुरू की है. मंगलवार से प्रोजेक्ट का पैसा लाभार्थियों के खाते में आने लगा है. शुरू से ही इस बात पर जोर है कि योजना का लाभ सही लाभार्थियों को मिले, योजना में पारिवारिक सहयोग कटमनी के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन को विशेष निगरानी की जिम्मेदारी दी गयी है, क्षेत्र के तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने बुधवार को पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों का दौरा किया.

बुधवार को सुबह उन्होंने दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के गोगला पंचायत से दौरा शुरू किया और पांडवेश्वर ब्लॉक के बैद्यनाथपुर पंचायत में समाप्त किया. उन्होंने हर पंचायत के प्रधान व उपप्रधान समेत पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की. सरपंचों को निर्देश दिया कि वे आवास योजना में किसी तरह के भ्रष्टाचार को रोकें. यदि किसी भी सरकारी अधिकारी, प्रधान या उप-प्रधान का नाम भ्रष्टाचार में आयेगा, तो प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें