पांडवेश्वर.
बुधवार की रात पांडवेश्श्वर थाना क्षेत्र के नवग्राम पंचायत के कुमारडीही स्टाफ काॅलोनी आवासीय इलाके में एक साथ सात घरों में ताला तोड़कर चोरी होने से इलाके मे सनसनी फैल गयी. पांडवेश्वर थाने की पुलिस ने चोरी की जांच शुरू कर दी है. इलाके का सीसीटीवी फुटेज हासिल किया जा रहा है. चोरी की घटना कुमारडीही पार्क से सटे स्टाफ कॉलोनी आवास क्षेत्र के श्रमिक आवासों में हुई. गुरुवार की सुबह चोरी की खबर इलाके में फैल गयी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चोरी श्यामल पाल, लक्खी राय चौधरी, झूमा चटर्जी, दीपक सौमंडल, नंदन चटर्जी, तरुण साव और निमाई दास के आवास में हुई. इनमें से कुछ बाहर गये थे तो कुछ ड्यूटी में थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर में घुसकर चोरी की. चोरी के संबंध में लक्खी राय चौधरी ने बताया की वह एक शादी में बाहर गयी थी. सुबह उनके जेठ के बेटे ने बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है और सारा समान बिखरा पड़ा है. उन्होंने घर आकर देखा तो आलमारी और बक्सा टूटे थे. जितने भी कीमती सामान और जेवर थे वे चोरी हो गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है