आरजी कर कांड के खिलाफ स्कूल-कॉलेज विद्यार्थियों ने किया मार्च

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेप व मर्डर की घटना के खिलाफ जिले के कई हिस्सों में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 7:18 PM
an image

पुरुलिया.

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेप व मर्डर की घटना के खिलाफ जिले के कई हिस्सों में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया. पीड़ित परिवार को जल्द न्याय और दोषी को कठोरतम सजा देने की मांग पर विद्यार्थियों ने विरोध रैली निकाली. नीतूरिया थाना क्षेत्र के नीतूरिया बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं व शिक्षकों ने रैली में ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाये और मामले में राज्य सरकार व उसकी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये. उधर, शहर के निस्तरणी महिला कॉलेज की विद्यार्थियों ने भी प्रतिवाद रैली निकाली, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए टैक्सी स्टैंड पर जाकर समाप्त हुई. गुरुवार को ही जयपुर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी आरजी कर की घटना के खिलाफ मार्च किया. शहर के जेके कॉलेज से भी विद्यार्थियों ने मौन जुलूस निकाला, सबने मांग की कि उक्त घटना के पीड़ित परिवार को जल्द इंसाफ और कसूरवार को कठोर सजा दी जाये. साथ ही अस्पताल व अन्य स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version