हेडमास्टर के खिलाफ सहायक शिक्षकों की शिकायत

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बोरो एक अंतर्गत वार्ड संख्या 11 स्थित श्रीपुर हाट हाइस्कूल के प्रधान शिक्षक बैद्यनाथ मिश्रा के विरुद्ध 13 से अधिक सहायक शिक्षकों जिनमें अधिकांश महिला सहायक शिक्षक हैं, कई गंभीर आरोप लगाते हुए पश्चिम बर्दवान जिला विद्यालय परिदर्शक के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:37 PM

जामुड़िया.

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बोरो एक अंतर्गत वार्ड संख्या 11 स्थित श्रीपुर हाट हाइस्कूल के प्रधान शिक्षक बैद्यनाथ मिश्रा के विरुद्ध 13 से अधिक सहायक शिक्षकों जिनमें अधिकांश महिला सहायक शिक्षक हैं, कई गंभीर आरोप लगाते हुए पश्चिम बर्दवान जिला विद्यालय परिदर्शक के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिक्षकों ने बैद्यनाथ मिश्रा पर आरोप लगाते हए जिला शिक्षा परिदर्शक को दिये पत्र में कहा कि विद्यालय के बैद्यनाथ मिश्रा महिला शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. इसके अलावा उन्होंने मिड डे मिड की गुणवत्ता को खराब कर दी है. जब इसकी शिकायत की जाती है तो वे अभद्रता से पेश आते हैं. जिसकी वजह से उन लोगों ने पहले विद्यालय परिचालन समिति के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी है. विद्यालय परिचालन समिति एवं सभी शिक्षकों ने सामूहिक रूप से इस विषय में जिला विद्यालय परिदर्शक के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इन सभी समस्याओं को लेकर मंगलवार को जिला विद्यालय परिदर्शक के साथ साथ अन्य कई विभागीय अधिकारी भी विद्यालय में जांच करने के लिए पहुंचे. लेकिन उन्होंने फिलहाल कुछ भी बताने में अपनी असमर्थता जतायी है. मंगलवार को जब विद्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे तो सैकड़ों की संख्या में अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक के विरुद्ध हो-हल्ला मचाया. मौके पहुंचे वार्ड के पार्षद डॉ आरिफ अली ने बताया कि अक्सर प्रधानाध्यापक और शिक्षको में वाद विवाद होता रहता है जो, स्कूल के लिए ठीक नहीं है. इस तरह के कार्य होने पर स्कूल की छवि धूमिल होती हैं. इस स्कूल में नियुक्त कमेटी की बातों ना सुनकर कोई भी कार्य वह मनमाने ढंग से करते हैं. पहले इसी स्कूल के पढ़ने वाले बच्चे परीक्षा में स्टार नंबर लाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. इसके बारे में उच्च अधिकारी से बात की जायेगी. ताकि फिर यह स्कूल पहले की तरह शांतिपूर्ण तरीके से चल सके. वहीं इन आरोपों को लेकर प्रधानाध्यापक बैद्यनाथ मिश्रा ने कहा कि उनपर जो आरोप लगाये गये हैं वे सभी बेबुनियाद हैं. उन्होंने इस स्कूल को ओर भी बेहतर करने के लिए दिन रात मेहनत की है ताकि यहां पर पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके ओर रही अभद्र व्यवहार करने की बात तो यहां पर कुछ शिक्षक है जो उनसे सही तरीके से बात नहीं करते और उनसे ही अभद्र तरीके से पेश आते हैं. इसे यहां पर पढ़ने वाले बच्चों ने भी कई बार देखा है. मिड डे मील के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसे वही लोग चलाते हैं. इस तरह का कार्य केवल उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version