Loading election data...

महिला से लाखों की ठगी में बर्दवान के आमबागान से दूसरी गिरफ्तारी

शनिवार को दुर्गापुर अनुमंडल अदालत में पेश करने पर आरोपी को चार दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 12:39 AM

केस में पहला आरोपी पहले से है गिरफ्तार बुदबुद थाना क्षेत्र के साधुनगर की है पीड़िता दुर्गापुर. बुदबुद थाना क्षेत्र के साधुनगर की रहनेवाली एक महिला के बैंक खाते से ठगी के जरिये लाखों रुपये उड़ाने के मामले में दूसरे आरोपी को पूर्व बर्दवान के आमबागान से गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम राहुल हाजरा(20) बताया गया है. शनिवार को दुर्गापुर अनुमंडल अदालत में पेश करने पर आरोपी को चार दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. आरोपी पूर्व बर्दवान के सदर थाना क्षेत्र के नतून कॉलोनी का बाशिंदा है. उसके खिलाफ पीड़िता की शिकायत पर गत 29 अक्तूबर को बुदबुद थाने में भारतीय न्याय संहिता के 316 (2)/318 (4) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी. मालूम रहे कि मामले में पुलिस ने तीन दिनों पहले मानकर के रहनेवाले संदीप राय नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. कोर्ट से उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ में दूसरे आरोपी राहुल हाजरा का नाम सामने आया. उसके बाद यहां की पुलिस ने पूर्व बर्दवान के आमबागान में छापेमारी कर दूसरे आरोपी राहुल हाजरा को दबोच लिया. उल्लेख्य है कि बुदबुद थाना क्षेत्र के साधुनगर की निवासी सीमा थापा नामक महिला के बैंक खाते की संवेदनशील जानकारी कुछ माह पहले कुछ स्थानीय युवकों ने ले ली. कहा कि उनके खाते में मोटी रकम आ जायेगी. उन युवकों के झांसे में आकर उस महिला ने अपने खाते का ब्योरा दे दिया. कुछ दिन बाद महिला का खाता हैक कर उससे एक लाख रुपये उड़ा लिये गये. तब महिला को उन युवकों ने मुंह बंद रखने के एवज में तीन हजार रुपये दिये थे. कुछ दिनों बाद फिर उस महिला के खाते में 33 हजार और फिर 19 हजार रुपये जमा कराये गये. फिर उन रुपयों को दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिया गया. इस बार सीमा को संदेह हुआ और उसने बुदबुद थाने में जाकर लिखित शिकायत की. उसके आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए इलाके के कई युवाओं को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ शुरू की. फिर 29 अक्तूबर की रात पुलिस ने संदीप रॉय को मानकर से गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया. संदीप से पूछताछ के बाद पुलिस को राहुल हाजरा का पता चला. शनिवार सुबह पुलिस ने पूर्व बर्दवान के आमबागान से राहुल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को ऑनलाइन ठगी के मामले में हैकरों के गिरोह के सक्रिय होने का अंदेशा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version