मिनी बस और बस एसोसिएशन ने माध्यमिक के परीक्षार्थियों के लिए बस परिसेवा कर दी है फ्री सड़क पर कहीं भी मुसीबत में फंसने पर तुरंत 100 डायल पर करें फोन, पुलिस की ओर से पहुंचायी जाएगी मदद आसनसोल. सोमवार सुबह 10:45 बजे से माध्यमिक परीक्षा शुरू होगी. इसे लेकर सिविल और पुलिस प्रशासन के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस बार जिले में 31,034 विद्यार्थी माध्यमिक परीक्षा देंगे. ये विद्यार्थी को घर से निकलने के बाद परीक्षा केंद्र तक पहुंचने और फिर घर वापस पहुंचने तक किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर 100 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम के किसी भी नंबर पर कॉल करने से विद्यार्थी को तुरंत वहां मदद पहुंचायी जायेगी. कोई नंबर याद रहे या न रहे 100 नंबर सबको याद रहेगा, इस नंबर पर कॉल करें या सड़क पर तैनात किसी भी पुलिस के अधिकारी या जवान को अपनी परेशानी बताएं, वह तुरंत मदद करेंगे. शहर में कहीं भी जाम की समस्या नहीं हो इसे लेकर हर जगह ट्रैफिक पुलिस के साथ स्थानीय थाने की पुलिस टीम भी सड़कों पर रहेगी. परीक्षा के दौरान हर थाना हाई अलर्ट मोड पर रहेगा. कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गयी है. कंट्रोल रूम में सीसीटीवी पर बारीक नजर रहेगी. कहीं भी कोई समस्या।होती है तो पुलिस की टीम तुरंत पहुंचेगी. हर केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले और दो घंटे बाद तक 144 धारा लागू रहेगी. सोमवार सुबह से माध्यमिक परीक्षा शुरू होने जा रही है. जिसे लेकर जिलाधिकारी कार्यालय, महकमा शासक कार्यालय, प्रखंड कार्यालय के अलावा जिला स्कूल निरीक्षक के कार्यालय में विशेष कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. जहां शिक्षकों की तैनाती की गयी है और उनका मोबाइल नंबर भी आधिकारिक तौर पर जारी किया गया है. सुबह आठ बजे से ही इनकी ड्यूटी लग जायेगी. हर जगह से सूचनाओं का आदान प्रदान ये लोग करेंगे. इसके अलावा किसी भी छात्र को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो पुलिस और संबंधित विभाग के साथ कोऑर्डिनेट करके समस्या का समाधान करेंगे. आसनसोल महकमा के लिए चार शिक्षकों और दुर्गापुर महकमा के लिए तीन शिक्षकों को कंट्रोलरूम की जिम्मेदारी दी गयी है. पिछले साल के मुकाबले इस बार विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है. पिछली बार 28,163 विद्यार्थी थे. जिनमें 12,602 छात्र तथा 15,561 छात्राएं थीं. इस बार 31,034 विद्यार्थी हैं. जिसमें 13,556 छात्र तो 17,478 छात्राएं हैं. इधर मिनी बस और बस एसोसिएशन ने माध्यमिक के परीक्षार्थियों के लिए जिले में बस परिसेवा को फ्री करने की घोषणा की है. इसके लिए विद्यार्थियों को केवल अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है