सड़क हादसे में माध्यमिक परीक्षार्थी जख्मी
मंगलवार को सुबह जिला के जयपुर थाना क्षेत्र में एक माध्यमिक परीक्षार्थी सड़क हादसे में जख्मी हो गया. उसका नाम रामप्रसाद महतो (16) बताया गया है.
पुरुलिया.
मंगलवार को सुबह जिला के जयपुर थाना क्षेत्र में एक माध्यमिक परीक्षार्थी सड़क हादसे में जख्मी हो गया. उसका नाम रामप्रसाद महतो (16) बताया गया है. जिला माध्यमिक परीक्षा संयोजक सोमनाथ कुइरी ने बताया कि मंगलवार को जयपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर उच्च विद्यालय का छात्र राम प्रसाद महतो अपनी मोटरसाइकिल से अंग्रेजी की परीक्षा देने जयपुर आरबीबी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र जा रहा था, तभी रास्ते में सामने से आयी दूसरी बाइक से टकरा गया. इसमें उसे गहरी चोट लग गयी. उसे तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया. राम प्रसाद के आग्रह पर अस्पताल में ही विशेष व्यवस्था कर उसकी परीक्षा दिलायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है