साइडिंग में रेक रोके जाने पर पुलिस को बंकोला एरिया सिक्यूरिटी का पत्र

बंकोला कोलियरी के एजेंट ने तुरंत कोयला लादने के कार्य में नियुक्त संस्था को चिट्ठी लिखी कि जल्द कोयला लादें.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:14 AM

रेक विलंब होने पर लाखों का देना पड़ता है डैमरेज चार्ज आसनसोल. कोयला के वैध कारोबार में भी बाहुबलियों या दबंगों का वर्चस्व कायम है. रेक से कोयला ले जाने के लिए भी इन्हें सलामी दिये बिना माल लादना काफी कठिन है. ऐसा ही एक मामला तब प्रकाश में आया, जब सलामी के बगैर बंकोला एरिया के रेलवे साइडिंग में रेक लोड करने का काम शुरू हुआ. बाहुबली ने आकर काम रोक दिया. उसके बाद किसी की हिम्मत नहीं हुई कि रेक में कोयला लाद दे. बंकोला कोलियरी के एजेंट ने तुरंत कोयला लादने के कार्य में नियुक्त संस्था को चिट्ठी लिखी कि जल्द कोयला लादें. साइडिंग में रेक लोड करने के लिए पर्याप्त कोयला है. सुबह 7:35 बजे रेक आपूर्ति की गयी और 8:35 तक लोडिंग ऑपरेशन शुरू नहीं किया गया, जिससे कंपनी की शाख व छवि खराब हुई है. यदि कंपनी से कोई विलंब शुल्क या जुर्माना लिया जाता है, तो इसका आपको भुगतान करना होगा. इसके बावजूद दोपहर तक लोडिंग का कार्य शुरू नहीं होने पर बंकोला एरिया सिक्यूरिटी की ओर से अंडाल थाने को मेल करके चिट्ठी भेजी गयी और कहा गया कि यूटिलिटी ब्रिकेट्स प्राइवेट लिमिटेड को कोयला लादने के लिए रेक आपूर्ति की गयी है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने सुबह 9:00 बजे से लोडिंग रोक दिया गया है. मामले में कृपया हस्तक्षेप करें. शाम तक मामला अटका हुआ था. बाद में आपसी समझौते से लोडिंग का कार्य शुरू हुआ. गौरतलब है कि शिल्पांचल में वैध या अवैध सभी प्रकार के कोयला पर सिंडीकेट का वर्चस्व कायम है, जिसका संचालन कुछ बाहुबली करते हैं. इसीएल के बंगाल इलाके में सभी कोलियरियों में ई-ऑक्शन का कोयला खरीदने के बाद उसे यहां से निकालने के लिए प्रति टन पर 3950 रुपये तक का भुगतान करना पड़ता है. सभी कोलियरियों में यह राशि अलग-अलग है. इस राशि का भुगतान किये बिना कोयला नहीं उठा सकते हैं. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को अवैध कारोबार पर सख्ती से निबटने का आदेश दिया है. उसके बाद से कोयला, बालू के अलावा जमीन के कारोबार पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू की, जिससे अवैध कारोबार पर कुछ हद तक अंकुश लगा है. लेकिन दबंगों का दबदबा कम नहीं हुआ है. मंगलवार को बंकोला एरिया में रेक पर कोयला लोडिंग के दौरान इसका नजारा सभी को देखने को मिला. इसीएल को अपने क्षेत्र में ही कोयला लदवाने में पुलिस की मदद मांगनी पड़ रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद इस दबंगई से कारोबारी सकते में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version