लावदोहा थाना क्षेत्र के गोगला में नरकंकाल मिलने से सनसनी
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गोगला के बंगराम बागदीपाड़ा इलाके का एक व्यक्ति काफी समय से लापता है, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
पुलिस कर रही जांच पांडवेश्वर. मानव कंकाल बरामद होने की घटना सामने आई है. कंकाल का एक हिस्सा दुर्गापुर फरीदपुर (लावदोहा) थाने के गोगला गांव स्थित हनुमान मंदिर के पीछे जंगल के पेड़ से लटकता हुआ और बाकी नीचे गली हुई हड्डी रविवार की सुबह बरामद हुई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. तीन दिन पहले पांडवेश्वर पुलिस स्टेशन के नवग्राम पंचायत क्षेत्र में एक मानव शरीर का एक पैर मिला था. यह पैर किसका है, इसका रहस्य अभी भी बना हुआ है. इसी बीच रविवार की सुबह एक मानव शरीर का कंकाल बरामद किया गया. कंकाल दुर्गापुर फरीदपुर थाना के गोगला पंचायत के हनुमान मंदिर के बगल के इलाके के जंगल से बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने इसे देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर कंकाल को बरामद किया. प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि कंकाल इंसान का है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गोगला के बंगराम बागदीपाड़ा इलाके का एक व्यक्ति काफी समय से लापता है, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस बात को लेकर अटकलें फैल रही हैं कि क्या बरामद हुआ कंकाल उसी का है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है